Friday, 9 February 2018

Sochta Hoon Ki Wo Kitne Masoom The lyrics in Hindi

               सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे 



सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
मैंने पत्थर से जिनको बनाया सनम
वो खुदा हो गए देखते देखते

हश्र है वहशत-ए-दिल की आवारगी
हमसे पूछोमोहब्बत की दीवानगी
जो पता पूछते थे किसी का कभी
लापता हो गए देखते देखते

हमसे ये सोच कर कोई वादा करो
एक वादे पे उमरें गुजर जायेंगी
ये है दुनिया यहाँ कितने अहल-ए-वफ़ा
बेवफा हो गए देखते देखते

गैर की बात तस्लीम क्या कीजिये
अब तो ख़ुद पे भी हमको भरोसा नहीं
अपना साया समझते थे जिनको कभी
वो जुदा हो गए देखते देखते

9 comments: