Tuesday, 6 February 2018

Itna Toota Hoon Chhune Se Bikhar Jaunga lyrics in Hindi

                      इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊंगा

इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2 

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो -2
मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई -2
कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का -2 
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की 'नज़र' -2
मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
बिखर जाऊँगा.... बिखर जाऊँगा ....

                                                                   ~ मोईन नज़र

No comments:

Post a Comment