Monday, 16 April 2018

Kabhi Bekasi Ne Maara Kabhi Bewashi Ne Maara lyrics in Hindi

              कभी बेक़सी ने मारा कभी बेबसी ने मारा

फ़िल्म - अलग अलग 

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन

स्वर - किशोर कुमार 


ये गज़ल है ना गीत है कोई, ये मेरे दर्द की कहानी है
मेरे सीने में सिर्फ शोले है, मेरी आँखो में सिर्फ पानी है

कभी बेकसी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नही है
गिला मौत से नही है मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

मुकद्दर पे कुछ जोर चलता नही, वो मौसम हैं ये जो बदलता नही-2
कहीं थी ये बदनसीबी हो  कहीं थी मेरी गरीबी
हो.... कहीं थी मेरी गरीबी
किस किस का नाम लूं मैं
हो किस किस का नाम लूं मैं
मुझे हर किसी ने मारा
गिला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

बेमुरब्बत बेवफा दुनियाहै ये है यही दुनिया तो क्या दुनिया है ये
बेमुर्रब्त बेवफा दुनिया हैं ये
हैं यही दुनिया तो ,क्या दुनिया हैं ये
ना कमी थी दोस्तों की, ना कमी थी दुश्मनों की
हो हो ना कमी थी दुश्मनों की
कही दुश्मनी ने लूटा
हाँ कही दुश्मनी ने लूटा , कही दोस्ती ने मारा
गीला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

उलझनों से वह्सत मुझे हो गई हैं, अंधेरो की आदत मुझे हो गई हैं-2
रहा जब तलक अँधेरा, कटा खूब वक्त मेराहो कटा खूब वक्त मेरा
मुझे चांदनी ने लूटा
हो मुझे चांदनी ने लूटा, मुझे रौशनी ने मारा
गिला मौत से नही हैं-2  मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा कभी बेबसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
हो कभी बेबसी ने मारा

No comments:

Post a Comment