Friday, 14 June 2019

Khata to Jab Ho lyrics in Hindi - ख़ता तो जब हो

फिल्म - दिल का क्या कसूर (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक 

 

खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें -3
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2

अमीर तू है-2 तो इतना जरा बता दे मुझे
गरीब मैं हूँ मगर ये मेरी खता तो नहीं-2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

तुझे भी प्यार है-2 मुझसे मैं जानती हूँ सनम
ये बात और है मुझसे कभी कहा तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

हर एक पल मैं-2 तुझे याद किया करता हूँ
तुझे भुला के मैं पल भर कभी जिया तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं-4

No comments:

Post a Comment