Friday, 3 April 2020

Yaar Badal Naa Jaana Mausam Ki Tarah lyrics in Hindi - यार बदल ना जाना मौसम की तरह

फिल्म - तलाश - द हंट बिगिन्स (2003)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - संजीव-दर्शन 

स्वर - उदित नारायण, अलका याग्निक 

 

अरमानों के इस गुलशन में तुम आये हो सावन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में तुम रहती हो धड़कन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह

सागर के संग लहर किरण सूरज के साथ में चलती है 
शमा हमेशा परवाने की चाहत में ही जलती है
फूल में खुशबू रहती है और सीप में मोती रहता है 
तेरा मेरा होगा मिलन धरती से अम्बर कहता है 
मेरे होठों पे रहना हरदम साज़ों में छुपी सरगम की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह

मिल के जुदा अब होने से दिल क्यों डरता है खोने से - 2 
मैं तेरे साथ में अब रहूंगा सदा 
मैंने ली है कसम है मेरा फैसला 
आखिरी सांस तक हम ना होंगे जुदा 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में तुम रहती हो धड़कन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
सरकार बदल ना जाना मौसम की तरह
देखो यार बदल ना जाना मौसम की तरह


 

 
 


No comments:

Post a Comment