Tuesday, 16 February 2021

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatati lyrics in Hindi - तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती

 फ़िल्म - कभी कभी (1976)

गीतकार - साहिर लुधियानवी 

संगीतकार - ख़ैय्याम 

स्वर - किशोर कुमार, लता मंगेशकर 

 

तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
लगे कदमों से, लगे कदमों से आग लिपटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
लगे दुनिया ही, लगे दुनिया ही आज सिमटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
तेरे जलवों की, तेरे जलवों की धुँध नहीं छँटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2 
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

No comments:

Post a Comment