नींद में है
फ़िल्म - एक विवाह ऐसा भी (2008)
गीतकार - रविंद्र जैन
संगीतकार - रविंद्र जैन
स्वर - शान
बला का हुस्न गज़ब का शबाब नींद में है-2
है जिस्म जैसे गुलिस्तां गुलाब नींद में है-2
उसे जरा सा भी पढ़ लो तो शायरी आ जाए-2
है जिस्म जैसे गुलिस्तां गुलाब नींद में है-2
उसे जरा सा भी पढ़ लो तो शायरी आ जाए-2
अभी गज़ल की मुकम्मल किताब नींद में है-2
मचल रही है मेरे दिल में दीद की हसरत-2
मचल रही है मेरे दिल में दीद की हसरत-2
वो डाले चेहरे पे नीला नकाब नींद में हैं-2
वो इन्कलाब उठाता है लेके अंगडाई-2
वो इन्कलाब उठाता है लेके अंगडाई-2
सवाल जागा हुआ है जवाब नींद में है-2