Friday, 13 March 2020

Kajra Mohabbat Wala lyrics in Hindi - कजरा मोहब्बत वाला

फ़िल्म - किस्मत (1968)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, शमशाद बेग़म 

 

कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

आयी हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के - 2
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के 
दिल्ली शहर का सारा मीना बाजार ले के - 2  
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला 
झुमके ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

मोटर ना बंगला मांगू झुमका ना हार मांगू - 2 
दिल को जलाने वाले दिल का करार मांगू 
सैंयाँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार मांगू - 2 
किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसा दे मेरी 
कर ले सगाई मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान

जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे - 2
अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे - 2
कुरता ये जाली वाला उस पर मोतियन की माला
कुरते ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान


No comments:

Post a Comment