Saturday, 13 February 2021

Haal Kya Hai Dilon Ka lyrics in Hindi - हाल क्या है दिलों का

फ़िल्म - अनोखी अदा (1973)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - किशोर कुमार 

 

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम - 2
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी - 2
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में - 2
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पाँव में - 2
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ - 2
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ़ - 2 
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ़ - 2
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था - 2
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

मस्त आँखों का जादू जो शामिल हुआ - 2
मेरा गाना भी सुनने के क़ाबिल हुआ - 2
जिसको देखो वही आज बेहोश है - 2
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
जिसको देखो वही आज बेहोश है
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

No comments:

Post a Comment