Showing posts with label Kishore Kumar. Show all posts
Showing posts with label Kishore Kumar. Show all posts

Tuesday, 16 February 2021

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatati lyrics in Hindi - तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती

 फ़िल्म - कभी कभी (1976)

गीतकार - साहिर लुधियानवी 

संगीतकार - ख़ैय्याम 

स्वर - किशोर कुमार, लता मंगेशकर 

 

तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
लगे कदमों से, लगे कदमों से आग लिपटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
लगे दुनिया ही, लगे दुनिया ही आज सिमटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
तेरे जलवों की, तेरे जलवों की धुँध नहीं छँटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2 
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

Saturday, 13 February 2021

Haal Kya Hai Dilon Ka lyrics in Hindi - हाल क्या है दिलों का

फ़िल्म - अनोखी अदा (1973)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - किशोर कुमार 

 

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम - 2
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी - 2
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में - 2
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पाँव में - 2
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ - 2
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ़ - 2 
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ़ - 2
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था - 2
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

मस्त आँखों का जादू जो शामिल हुआ - 2
मेरा गाना भी सुनने के क़ाबिल हुआ - 2
जिसको देखो वही आज बेहोश है - 2
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
जिसको देखो वही आज बेहोश है
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

Friday, 10 January 2020

Dekha Ek Khwab To Ye Silsile Hue lyrics in Hindi - देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए

फ़िल्म - सिलसिला 

गीतकार - ज़ावेद अख़्तर 

संगीतकार - शिव-हरि 

स्वर - किशोर कुमार, लता मंगेशकर 

 

देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
ये गिला है आपकी निगाहों से 
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए

मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
ये तेरे प्यार की है जादूगरी
तेरी आवाज है हवाओं में
प्यार का रंग है फिजाओं में
धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ की शर्म से हैं लब सिले हुए
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए

मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूँ तुझे मैं बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक है रौशनी है राहों में
कल अगर ना रौशनी के काफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
ये गिला है आपकी निगाहों से 
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए


Friday, 18 October 2019

Pal Pal Dil Ke Paas lyrics in Hindi - पल पल दिल के पास

फिल्म - ब्लैकमेल (1973)

गीतकार - राजेंद्र कृष्णा 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - किशोर कुमार 

पल पल दिल के पास तुम रहती हो - 2
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आये
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरी दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी क्यूं लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूँ
दीवानो की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो


 

Friday, 11 October 2019

O Mere Dil Ke Chain lyrics in Hindi -

फिल्म - मेरे जीवन साथी (1972)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन 

स्वर - किशोर कुमार 

 

ओ मेरे दिल के चैन - 2 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये  
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये 

अपना ही साया देख के तुम जान-ए-जहां शरमा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आहें भरा कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

आप का अरमां आप का नाम मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं
जँचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूं मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूं मैं
मांगा है तुम्हे दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम फैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन






Sunday, 24 February 2019

Mere Sapno Ki Raani Kab Aayegi Tu lyrics in Hindi

                       मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू 

फिल्म -आराधना (1969)

गीतकार - आनंद बख्शी 

संगीतकार - सचिन बर्मन 

स्वर - किशोर कुमार 


मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंगरलियाँ पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू 
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ


फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ 
चली आ, तू चली आ 
चली आ, आ तू चली आ

Raat Kali Ek Khwab Mein Aayi lyrics in Hindi

                       रात कली एक ख्वाब में आई

फिल्म - बुढ्ढा मिल गया (1971)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी

संगीतकार - राहुल देव बर्मन

स्वर - किशोर कुमार

रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई - 2
सुबह को जब हम नींद से जागे आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत, चाहे हँसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे, मुझको खबर नहीं, हो सके तुम्हीं बता दो
तुमने कदम तो रखा जमीं पर, सीने में क्यों झनकार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

आँखों में काजल और लटों में काली घटा का बसेरा
सांवली सूरत मोहनी मूरत, सावन रुत का सवेरा
जबसे ये मुखड़ा दिल में खिला है, दुनिया मेरी गुलज़ार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

यूँ तो हसीनों के माहाजबीनों के, होते हैं रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के, देखा है जब तुम्हें, तुम लगे और भी प्यारे
बाहों में ले लूं, ऐसी तमन्ना एक नहीं कई बार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

Monday, 16 April 2018

Kabhi Bekasi Ne Maara Kabhi Bewashi Ne Maara lyrics in Hindi

              कभी बेक़सी ने मारा कभी बेबसी ने मारा

फ़िल्म - अलग अलग 

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन

स्वर - किशोर कुमार 


ये गज़ल है ना गीत है कोई, ये मेरे दर्द की कहानी है
मेरे सीने में सिर्फ शोले है, मेरी आँखो में सिर्फ पानी है

कभी बेकसी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नही है
गिला मौत से नही है मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

मुकद्दर पे कुछ जोर चलता नही, वो मौसम हैं ये जो बदलता नही-2
कहीं थी ये बदनसीबी हो  कहीं थी मेरी गरीबी
हो.... कहीं थी मेरी गरीबी
किस किस का नाम लूं मैं
हो किस किस का नाम लूं मैं
मुझे हर किसी ने मारा
गिला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

बेमुरब्बत बेवफा दुनियाहै ये है यही दुनिया तो क्या दुनिया है ये
बेमुर्रब्त बेवफा दुनिया हैं ये
हैं यही दुनिया तो ,क्या दुनिया हैं ये
ना कमी थी दोस्तों की, ना कमी थी दुश्मनों की
हो हो ना कमी थी दुश्मनों की
कही दुश्मनी ने लूटा
हाँ कही दुश्मनी ने लूटा , कही दोस्ती ने मारा
गीला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

उलझनों से वह्सत मुझे हो गई हैं, अंधेरो की आदत मुझे हो गई हैं-2
रहा जब तलक अँधेरा, कटा खूब वक्त मेराहो कटा खूब वक्त मेरा
मुझे चांदनी ने लूटा
हो मुझे चांदनी ने लूटा, मुझे रौशनी ने मारा
गिला मौत से नही हैं-2  मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा कभी बेबसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
हो कभी बेबसी ने मारा