Showing posts with label Ravindra Jain. Show all posts
Showing posts with label Ravindra Jain. Show all posts

Friday, 13 March 2020

Dil Ke Tukde Tukde Kar Ke lyrics in Hindi - दिल के टुकड़े टुकड़े कर के

फ़िल्म - दादा

गीतकार - रविन्द्र जैन

संगीतकार - ऊषा खन्ना

स्वर - यीशुदास


दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2

चाँद भी होगा तारे भी होंगे फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा
भींगेगी जब जब रात सुहानी आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए

रूठे रहेंगे आप जो हमसे मर जायेंगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरे जाएगी एक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए


 


Gori Tera Gaon Bada Pyaara lyrics in Hindi - गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा

फ़िल्म - चितचोर

गीतकार - रविंद्र जैन 

संगीतकार - रविंद्र जैन 

स्वर - यीशुदास


गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

जी करता है मोर के पांव में पायलिया पहना दूं
कुह-कुह गाती कोयलिया को फूलों का गहना दूं
यहीं घर अपना बनाने को पंछी करे देखो तिनके जमा रे तिनके जमा रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

रंग बिरंगे फूल खिले हैं लोग भी फूलों जैसे
आ जाए एक बार यहां जो जाएगा फिर कैसे
झर-झर झरते हुए झरने मन को लगे हरने ऐसा कहां रे ऐसा कहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे आधा जवां रे

परदेशी अंजान को ऐसे कोई नहीं अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम जनम का नाता
अपनी धुन में मगन डोले लोग यहां बोलें दिल की जबां रे दिल की जबां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे