Friday, 8 March 2019

Dil Hai Ki Manta Nahi lyrics in Hindi

                      दिल है कि मानता नहीं 

फिल्म - दिल है कि मंटा नहीं (1991)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

 

दिल है कि मानता नहीं - 2
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत 
ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2  

तेरी वफायें तेरी मुहब्बत सब कुछ है मेरे लिए 
तूने दिया है नज़राना दिल का हम तो हैं तेरे लिए 
ये बात सच है सब जानते हैं तुमको भी है ये यकीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 
 
दिल तो ये चाहे, हर पल तुम्हे हम बस यूँ ही देखा करे 
मर के भी हम ना तुमसे जुदा हो, आओ कुछ ऐसा करे 
मुझ में समा जा, आ पास आ जा, हमदम मेरे हमनशीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 

हम तो मोहब्बत करते हैं तुम से, हमको है बस इतनी खबर 
तन्हा हमारा मुश्किल था जीना, तुम जो ना मिलते अगर 
बेताब साँसे, बेचैन आँखे कहने लगी बस यही 
दिल है कि मानता नहीं - 2
ये बेकरारी क्यों हो रही है ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2

Thursday, 7 March 2019

Kitni Hasrat Hai Hame Tumse Dil Lagane Ki lyrics in Hindi

              कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की 

फिल्म - सैनिक (1993)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की - 2
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम, मेरी धड़कन की सदा हो तुम - 2
मेरी साँसों की जरूरत हो, दिलरूबा जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की

गुल की खुशबू है हवाओं में, मैं चलूँ प्यार की राहों में
मेरी यादों में सदाओं में, तुम हो ख्वाबों में निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से, मैं रहूँ तेरी पनाहों में 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ




Teri Ummeed Tera Intezaar Karte Hain lyrics in Hindi

                   तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं 

फिल्म - दीवाना (1992)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं - 2

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2

ख़्वाब आँखों में अब नहीं आते
अब तो पलकों में तुम समाये हो
हर घड़ी साथ साथ रहते हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2

हमको जिसकी थी वो तलाश हो तुम
खुशबु सांसो की दिल की प्यास हो तुम
तेरे आशिक तेरे दीवाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं -3
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैंतेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसेप्यार करते हैं

Read more: https://www.hinditracks.in/2013/11/teri-umeed-tera-intezar-hindi-lyrics-kumar-sanu.html
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैंतेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसेप्यार करते हैं

Read more: https://www.hinditracks.in/2013/11/teri-umeed-tera-intezar-hindi-lyrics-kumar-sanu.html

Wo Hum Se Khafa Hain lyrics in Hindi

                 वो हम से ख़फ़ा हैं हम उनसे ख़फ़ा हैं

फिल्म - तुमसा नहीं देखा (2004)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - श्रेया घोषाल, उदित नारायण  


वो हमसे खफा हैं, हम उनसे खफा हैं - 2
मगर बात करने को जी चाहता है
बड़ी दिलनशीं हैं, ये उनकी अदाएँ
अदाओं पे मरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
 
जो कहना है उनसे कहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
जो कहना है उनसे कहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
कसम चाहतों की मोहब्बत में अब तो
हदों से गुजरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
 
जो दिल की दुआ है कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
जो दिल की दुआ है कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
सनम बाजुओं के  हसीं दायरे में 
रो कर बिखरने को जी चाहता है 
वो हमसे खफा हैं, हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता है
बड़ी दिलनशीं हैं, ये उनकी अदाएँ
अदाओं पे मरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
   

Monday, 25 February 2019

Aaoge Jab Tum Saajna lyrics in Hindi

                       आओगे जब तुम साजना 

फिल्म - जब वी मेट (2007)

गीतकार - इरशाद कामिल 

संगीतकार - प्रीतम चक्रबर्ती 

स्वर - उस्ताद राशिद खान 


आओगे जब तुम ओ साजना - 2  
अंगना फूल खिलेंगे
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे

नैना तेरे कजरारे हैं, नैनों पे हम दिल हारे हैं
अनजाने ही तेरे नैनों ने वादे किए कई सारे हैं
साँसों की लय मद्धम चलें, तोसे कहे
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे


चंदा को ताकूँ रातों में, है ज़िन्दगी तेरे हाथों में
पलकों पे झिलमिल तारें हैं, आना भरी बरसातों में
सपनों का जहाँ, होगा खिला खिला
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे

Tumhari Nazaro Mein Hamne Dekha lyrics in Hindi

                      तुम्हारी नज़रों में हमने देखा 

फिल्म - कल की आवाज़ (1992)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, आशा भोंसले 


तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
हमारी सांसों को छू के देखो -2
तुम्हारी खुशबू महक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है
 
क़सम ख़ुदा की यक़ीन करलो  - 2 
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा 
न देखो ऐसे झुका के पलकें - 2 
हमारी नीयत बहक रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2 

तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना - 2 
हमें मिली थी जो एक धड़कन 
हमारे सीने में आज तक वो - 2 
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2

Tu Jaane Na lyrics in Hindi

                             तू जाने ना

फिल्म - अजब प्रेम की गज़ब कहानी 

गीतकार -  इरशाद कामिल

संगीतकार - प्रितम चक्रबर्ती

स्वर - आतिफ़ असलम 

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
मिलके भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हुबहू
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
तू जाने ना - 4

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हुए ना बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम ना मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ सोचे ये
हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4