Showing posts with label Kumar Sanu. Show all posts
Showing posts with label Kumar Sanu. Show all posts

Sunday, 29 January 2023

Zara Tasveer Se Tu Nikal Ke Saamne Aa lyrics in Hindi - ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ

फिल्म - परदेस (1997)

गीतकार -आनंद बक्शी

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक

 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी तकदीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी महबूबा - 5  
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
 
नहीं याद कब से मगर मैं हूँ जब से 
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से 
मैं शायर हूँ तेरा तू मेरी ग़ज़ल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
मुझे आजकल है 
 
भला कौन है वो हमें भी बताओ 
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ   
ये किस्से सभी को सुनाते नहीं हैं 
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं हैं
छुपाते नहीं हैं
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे 
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो तुझे मिल जायेगी वो
तेरी महबूबा 
तेरी महबूबा - 5 
 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा  मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी महबूबा - 5

Do Dil Mil Rahe Hain Lyrics in Hindi - दो दिल मिल रहे हैं

फिल्म - परदेस (1997)

गीतकार -आनंद बक्शी

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू

दो दिल मिल रहे हैं - 2 मगर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है - 2 खबर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
साँसों में बड़ी बेक़रारी, आँखों में कई रतजगे
कभी कहीं लग जये दिल तो, कहीं फिर दिल ना लगे
अपना दिल मैं ज़रा थाम लूँ
जादू का मैं इसे नाम दूँ
जादू कर रहा है - 2 असर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

ऐसे भोले बन कर हैं बैठे, जैसे कोई बात नहीं
सब कुछ नज़र आ रहा है, दिन है ये रात नहीं
क्या है, कुछ भी नहीं है अगर
होंठों पे है खामोशी मगर
बातें कर रहीं हैं - 2 नज़र चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

कहीं आग लगने से पहले, उठता है ऐसा धुआँ
जैसा है इधर का नज़ारा, वैसा ही उधर का समाँ
दिल में कैसी कसक सी जगी
दोनों जानिब बराबर लगी
देखो तो इधर से - 2 उधर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है - 2 खबर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

Monday, 16 January 2023

Tu Dharati Pe Chahe Jahan Bhi Rahegi Lyrics in Hindi - तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी

फिल्म - जीत (1996)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अलका याज्ञनिक 


तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है 
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगा 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगी
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है 

बड़ा सुकून है मैं दिल से तुम पे मरती हूं
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूं 
बड़ा सुकून है मैं दिल से तुम पे मरती हूं
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूं 
किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शामों सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू मेरे जानम जानेमन जानेजाना
जो गुजरेगी तू मेरी रहगुजर से - 2
तुझे तेरी आहट से पहचान लूंगा 
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊं
नज़र के पास रखूं हद से मैं गुजर जाऊं
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊं
नज़र के पास रखूं हद से मैं गुजर जाऊं
नज़र का तीर हटा यूं जिगर के पार न कर
मैं बेकरार बहुत और बेकरार न कर 
मेरे जानू मेरे जानम जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आगोश में तो - 2
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूंगी 
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगा 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा 
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है


Thursday, 21 July 2022

Barsaat Ke Mausam Mein Lyrics in Hindi - बरसात के मौसम में

 फ़िल्म - नाज़ायज़ (1995)

गीतकार - सुदर्शन फाकिर 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - कुमार सानू, रूप कुमार राठौड़ 

 

बरसात के मौसम में, तन्हाई के आलम में - 2
मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

बरसात के मौसम में, तन्हाई के आलम में - 2
मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है
मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है
हो आज पैमाने हटा दो यारों
हाँ सारा मयख़ाना पिला दो यारों
मयकदों में तो पीया करता हूँ
मयकदों में तो पीया करता हूँ
चलती राहों में भी पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मेरे दुश्मन हैं ज़माने के गम
बाद पीने के ये होंगे कम
मेरे दुश्मन हैं ज़माने के गम
बाद पीने के ये होंगे कम
हो ज़ुल्म दुनिया के न सह पाऊंगा
बिन पिए आज न रह पाऊंगा
मुझे हालात से टकराना है
मुझे हालात से टकराना है
ऐसे हालात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
हो आज की शाम ढलेगी कैसे
हां आज की रात कटेगी कैसे
आग से आग बुझेगी दिल की
आग से आग बुझेगी दिल की
मुझे ये आग भी पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

Thursday, 10 June 2021

Jaa Jaa Ke Kahaan Minnatein Fariyaad Karoge lyrics in Hindi - जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे

फ़िल्म - प्यार का रोग (1994)

गीतकार - रानी मालिक 

संगीतकार - बप्पी लाहिरी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
 
एहसान ये मानो कि तुम्हें समझा है काबिल
ये अपना जिगर है कि तुम्हें दे दिया ये दिल
एहसान ये मानो कि तुम्हें समझा है काबिल
ये अपना जिगर है कि तुम्हें दे दिया ये दिल
जो खा के तरस तुमपे ये दिल हम भी ना देते
हैरान परेशान से तन्हा यूँ ही फिरते
अब खाओ कसम
अब खाओ कसम इसको ना बर्बाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
 
छोड़ो भी ये झगड़ा अजी इस बात पे तकरार
इस उम्र के इस मोड़ पे करते हैं सभी प्यार
छोड़ो भी ये झगड़ा अजी इस बात पे तकरार
इस उम्र के इस मोड़ पे करते हैं सभी प्यार
दिल तुमने लिया है और न हमने दिया है
सब करते है जो हमने वही काम किया है
तुम कदर मेरी
तुम कदर मेरी जाने के ही बाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हे दिल दिया क्या याद करोगे
जा जाके कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे

Aaj Pahli Baar Dil Ki Baat Ki Hai lyrics in Hindi - आज पहली बार दिल की बात की है

फ़िल्म - तड़ीपार (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम सैफी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से दिल दीवाना था
खुद से भी बेगाना था
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

अब तक मैं चुप रहती थी
तुझसे कुछ नहीं कहती थी
कब से मैं दीवानी थी
खुद से भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

यूँ मिली थी नज़र से नज़र
मै तुझे प्यार करने लगा था
यूँ मिली थी नज़र से नज़र
मै तुझे प्यार करने लगा था
मेरा सौदाई दिल बेख़बर
किन अदाओं पे मरने लगा था
राज-ए-दिल छुपाता था
कुछ न बोल पाता था
इन बहके नज़ारों से
कह दूँ चाँद सितारों से
मैंने वफ़ा तेरे साथ की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

चोरी चोरी मेरे हमसफ़र
ख्वाब तेरे सजाने लगी थी
चोरी चोरी मेरे हमसफ़र
ख्वाब तेरे सजाने लगी थी
सारी दुनिया को मैं भूल के
तेरे नज़दीक आने लगी थी
वो जो शाम गुजरती थी
तेरे नाम गुजरती थी
तेरी याद सताती थी
मुझको नींद न आती थी
पूछ ना बसर कैसे रात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से मैं दीवानी थी
खुद से भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

Saturday, 22 May 2021

Chura Ke Dil Mera Goriya Chali lyrics in Hindi - चुरा के दिल मेरा

फिल्म - मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)

गीतकार - रानी मलिक 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली - 2
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ - 2
कैसी ये दिल की लगी 
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली

अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गई है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
 
नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहां में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे-धीरे चोरी-चोरी चुपके-चुपके आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा ये दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली

Sunday, 25 April 2021

Saanwali Saloni Teri Jheel Si Aankhen lyrics in Hindi - साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें

फ़िल्म - हम सब चोर हैं (1995)

गीतकार - नवाब आरज़ू 

संगीतकार - बप्पी लहिरी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल

साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

मैंने कोरे दिल पे हमदम तेरा नाम लिखा है
मैंने तेरे नाम ये अपने सुबह-ओ-शाम लिखा है
रूप है तेरा मेरी आँखों में - 2
खुशबू है तेरी मेरी साँसों में
चेहरे को ऐसे चूमे ज़ुल्फ़ें तुम्हारी
जैसे के लहरों से मिल जाये कोई साहिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

तू ख़यालों में ख़्वाबों में हर पल तेरी बातें
जैसे तैसे दिन कटता है कटती नहीं हैं रातें
नींद तूने लूटी, चैन मेरा छीना - 2
बिन तेरे नहीं, अब हमें जीना
लगती है ऐसे तेरे होठों की लाली
जैसे की फूलों में हो इन का रंग शामिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

Apni Bhi Zindagi Mein lyrics in Hindi - अपनी भी ज़िन्दगी में

फ़िल्म - साजन का घर (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू

 

अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा - 2
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा -4 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4
 
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे - 2
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे - 2
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना - 2
ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4 

Friday, 19 February 2021

Shaam Bhi Khoob Hai lyrics in Hindi - शाम भी खूब है

फ़िल्म - क़र्ज़: द बर्डेन ऑफ़ ट्रुथ (2002)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - संजीव-दर्शन 

स्वर - उदित नारायण, अलका  याग्निक, कुमार सानू

 

शाम भी खूब है पास महबूब है - 2
ज़िन्दगी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
आशिकी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
क्या हसीं है समां धड़कने हैं जवां - 2
दोस्ती के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है

चाँद की चांदनी आसमां की परी
शायरों के लिए तू है एक शायरी
हाँ देखते ही तुझे दिल दीवाना हुआ
चाहतों का शुरू एक फ़साना हुआ
रंग है नूर है चैन है ख्वाब है - 2
अब ख़ुशी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है

हुस्न है प्यार है दिल है दिलदार है - 2
बोलती है नज़र चुप है मेरी जुबां
हर किसी से जुदा है मेरी दास्तां
ना किसी से कभी प्यार मैंने किया
दर्द-ए-दिल ना कभी यार मैंने लिया
साज है गीत है सुर है संगीत है - 2 
मौसिक़ी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
ज़िन्दगी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
आशिकी के लिए और क्या चाहिए

Friday, 1 May 2020

Kitna Hasin Chehra lyrics in Hindi - कितना हसीन चेहरा

फिल्म - दिलवाले (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू

 

कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 

तेरी नज़र झुके तो शाम ढले जो उठे नज़र तो सुबह चले - 2 
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाए तुझे देख के हूर भी शरमाए 
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें तेरी महकी महकी साँसे 
तेरी कोयल जैसी बोली तेरी मीठी मीठी बातें 
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही तेरा करता रहूँ दीदार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें

दुनिया में हसीं और भी हैं होगा ना कोई तेरे जैसा हसीं - 2
रंगीन जवां मदहोश बदन तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुशबू बरसे परियों सी सुन्दर काया
जो खुद सोचा था मैंने वो सब कुछ तुझमे पाया 
तेरी एक अदा पे मैं सद के जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 









Friday, 3 April 2020

Beshak Tum Meri Mohabbat Ho lyrics in Hindi - बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

फिल्म - संग्राम (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति 

 

बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
दिल है दीवाना तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो 
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
दिल है दीवाना तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो

दिल पे किसी का इख्तियार होता कहाँ है - 2
करने से दुनिया में प्यार होता कहाँ है
इक पल ना देखूं तो चैन आये नहीं
अब तो दूरी सनम सही जाए नहीं
सचमुच तुम मेरी ज़रूरत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

हो के जुदा नज़रों से यार जी ना सकूंगी - 2
जख्मी दिलों के जख्म हज़ार सी ना सकूंगी
मौत आये अगर हंस के मर जाऊं मैं
दर्द-ए-दिल कहाँ से लाऊँ मैं
किसी की कभी ऐसी ना हालत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

मैंने किया है तुमसे प्यार करती रहूंगी - 2 
सारे जहाँ के आगे मैं खुल के कहूँगी 
मैंने वादा किया मैंने ली है कसम 
चाहूंगी मैं तुम्हे जब तक है दम में दम 
मेरी दुआ तुम मेरी अमानत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो



Hum Unse Mohabbat Karke lyrics in Hindi - हम उनसे मोहब्बत करके

फिल्म - गैम्बलर (1995)

गीतकार - नवाब आरज़ू 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं - 2 
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया - 2 और चैन से वो सोते हैं 
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं - 2 
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया - 2 और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

दिल को धड़कना तुम्हीं ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया - 2
जाने ये कैसी है बेकरारी कटती है आँखों में अब रात सारी
कटती है आँखों में अब रात सारी
तेरे सीने में हम दिल बन के सनम बुझते हैं कभी जलते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

हमें आशिक़ी का मजा आ रहा है गुलाबी गुलाबी नशा छा रहा है - 2 
साँसों में घुल जा मैं सांस बन के रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बन के
रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बन के
चाहत की कसम बिछड़ेंगे ना हम बस इतनी दुआ करते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

Friday, 11 October 2019

Teri Mohabbat Ne Dil Mein Makam Kar Diya lyrics in Hindi - तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

 फिल्म - रंग (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तुम क्या जानो कितने दिन रात गुज़ारे मैंने तारे गिन-गिन - 2
याद तुम्हारी आती है मेरी नींद चुराती है
चैन मेरा ले के तूने मुझको बेचैन किया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तौबा मेरी तेरी पहली नज़र लूट के ले गयी मेरा जिगर - 2
बस एक दो मुलाकातों में आ गयी मैं तेरी बातों में 
अपना दिल दे के तुझको दिल तेरा मैंने लिया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया


Ye Dua Hai Meri Rab Se lyrics in Hindi - ये दुआ है मेरी रब़ से

फिल्म - सपने साजन के (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दोस्तों में सबसे 
मेरी दोस्ती पसंद आये मेरी दोस्ती पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से 

तू हुस्न के रंगों से लिखी हुई ग़ज़ल है - 2
तू प्यार के दरिया में खिलता हुआ कमल है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे शायरों में सबसे
मेरी शायरी पसंद आये मेरी शायरी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी - 2
अब तुम तो बन गए हो ज़िन्दगी हमारी
ये दुआ है मेरी रब से तुम्हें सादगी में सबसे
मेरी सादगी पसंद आये मेरी सादगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

तुझसे नज़र मिला के मदहोश ज़िन्दगी है - 2
दिन रात मेरे दिल पे बस तेरी बेखुदी है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दीवानगी में सबसे
मेर्री दीवानगी पसंद आये मेरी दीवानगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी शायरी पसंद आये
मेरी दोस्ती पसंद आये 




Wednesday, 25 September 2019

Chehra Kya Dekhte Ho lyrics in Hindi - चेहरा क्या देखते हो

फिल्म - सलामी (1994)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू


चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

थोड़े करीब आओ ऐसे ना इतराओ मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या -2
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें आ के लिपट जाओगी दिलरूबा
ऐसे क्या सोचती हो आ के इधर देखो ना
आ के इधर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

मैं तो तुम्हारी हूं तुम पे दिल हारी हूं फिर किसलिए है ये बेताबियां -2
आ के गले से लगा लो मुझे अब दूरियां ना रहे दरमियां
किसने तुम्हें रोका है शाम-ओ-सहर देखो ना
शाम-ओ-सहर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

Thursday, 22 August 2019

Milne Ki Tum Koshish Karna lyrics in Hindi - मिलने की तुम कोशिश करना

फिल्म - दिल का क्या कसूर (1992)

गीतकार - मदन पाल

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू


मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
 
जब भी तेरा जी चाहे तू पास मेरे आ जाना
मेरा प्यार बस तेरे लिए है तू ना कभी घबराना  -2
लेकिन सपनों में मिलने की कभी ना कोशिश करना -2
सपना तो टूट जाता है -4

होती है बेदर्द बहुत ही इस दुनिया की रस्में
मुश्किल कर देती हैं निभाना प्यार वफ़ा की कसमें -2
शीशे जैसे अरमां लेकर राहों से ना गुज़रना -2 
मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
 

Friday, 14 June 2019

Khata to Jab Ho lyrics in Hindi - ख़ता तो जब हो

फिल्म - दिल का क्या कसूर (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक 

 

खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें -3
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2

अमीर तू है-2 तो इतना जरा बता दे मुझे
गरीब मैं हूँ मगर ये मेरी खता तो नहीं-2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

तुझे भी प्यार है-2 मुझसे मैं जानती हूँ सनम
ये बात और है मुझसे कभी कहा तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

हर एक पल मैं-2 तुझे याद किया करता हूँ
तुझे भुला के मैं पल भर कभी जिया तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं-4

Friday, 8 March 2019

Dil Hai Ki Manta Nahi lyrics in Hindi

                      दिल है कि मानता नहीं 

फिल्म - दिल है कि मंटा नहीं (1991)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

 

दिल है कि मानता नहीं - 2
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत 
ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2  

तेरी वफायें तेरी मुहब्बत सब कुछ है मेरे लिए 
तूने दिया है नज़राना दिल का हम तो हैं तेरे लिए 
ये बात सच है सब जानते हैं तुमको भी है ये यकीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 
 
दिल तो ये चाहे, हर पल तुम्हे हम बस यूँ ही देखा करे 
मर के भी हम ना तुमसे जुदा हो, आओ कुछ ऐसा करे 
मुझ में समा जा, आ पास आ जा, हमदम मेरे हमनशीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 

हम तो मोहब्बत करते हैं तुम से, हमको है बस इतनी खबर 
तन्हा हमारा मुश्किल था जीना, तुम जो ना मिलते अगर 
बेताब साँसे, बेचैन आँखे कहने लगी बस यही 
दिल है कि मानता नहीं - 2
ये बेकरारी क्यों हो रही है ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2

Thursday, 7 March 2019

Kitni Hasrat Hai Hame Tumse Dil Lagane Ki lyrics in Hindi

              कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की 

फिल्म - सैनिक (1993)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की - 2
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम, मेरी धड़कन की सदा हो तुम - 2
मेरी साँसों की जरूरत हो, दिलरूबा जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की

गुल की खुशबू है हवाओं में, मैं चलूँ प्यार की राहों में
मेरी यादों में सदाओं में, तुम हो ख्वाबों में निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से, मैं रहूँ तेरी पनाहों में 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ