Monday, 25 February 2019

Tumhari Nazaro Mein Hamne Dekha lyrics in Hindi

                      तुम्हारी नज़रों में हमने देखा 

फिल्म - कल की आवाज़ (1992)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, आशा भोंसले 


तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
हमारी सांसों को छू के देखो -2
तुम्हारी खुशबू महक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है
 
क़सम ख़ुदा की यक़ीन करलो  - 2 
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा 
न देखो ऐसे झुका के पलकें - 2 
हमारी नीयत बहक रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2 

तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना - 2 
हमें मिली थी जो एक धड़कन 
हमारे सीने में आज तक वो - 2 
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2

No comments:

Post a Comment