Monday, 25 February 2019

Tu Jaane Na lyrics in Hindi

                             तू जाने ना

फिल्म - अजब प्रेम की गज़ब कहानी 

गीतकार -  इरशाद कामिल

संगीतकार - प्रितम चक्रबर्ती

स्वर - आतिफ़ असलम 

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
मिलके भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हुबहू
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
तू जाने ना - 4

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हुए ना बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम ना मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ सोचे ये
हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4

saari Raat Teri Yaad Mujhe Aati Rahi lyrics in Hindi

                 सारी रात तेरी याद मुझे आती रही 

फिल्म - फुटपाथ (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार -  नदीम-श्रवण

स्वर - अलका याग्निक, उदित नारायण

 

हाय पल पल मेरी जान जाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय कितना मुझे तड़पाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

हर आहट पे ऐसा लगा कि मेरा सोना दिलबर आया
कैसे कहाँ कब तुमसे मिलूँ मैं सोचा लेकिन मिल नहीं पाया
हाय तेरा नाम लिख लिख के मिटाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

बादल गरजा बिजली चमकी बारिश भी थी तेज़ तूफानी
छेड़ रही थी सर्द हवाएं दिल में आती थी शैतानी
हाय रह रह के काली घटा छाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय पल पल मेरी जान जाती रही
हाय कितना मुझे तड़पाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 4



 



Sunday, 24 February 2019

Jab Koi Baat Bigad Jaaye lyrics in Hindi

                     जब कोई बात बिगड़ जाए 

फिल्म - जुर्म (1990)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - राजेश रोशन 

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
ना कोई है, ना कोई था ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा ओ हमनवाज़ - 2

हो चांदनी जब तक रात देता है हर कोई साथ
तुम मगर अंधेरों में ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

वफादारी की वो रस्में निभायेंगे हम तुम कस्में
एक भी सांस ज़िन्दगी की जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

दिल को मेरे हुआ यकीं हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

Honthon Se Chhu Lo Tum lyrics in Hindi

                          होंठों से छू लो तुम 

फिल्म - प्रेम गीत (1981)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - जगजीत सिंह 

स्वर - जगजीत सिंह 


होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो - 2 
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन - 2 
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन 
नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो - 2

आकाश का सूनापन मेरे तन्हा मन में - 2 
पायल छनकाती तुम आ जाओ जीवन में 
साँसें देकर अपनी संगीत अमर कर दो
संगीत अमर कर दो मेरा गीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझसे मुझे जो भी लगा प्यारा - 2 
सब जीत गए मुझसे मैं हर दम ही हारा 
तुम हार के दिल अपना मेरी जीत अमर कर दो - 2 
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

Hosh Walon Ko Khabar Kya Bekhudi Kya Cheez Hai lyrics in Hindi

               होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है 

फिल्म - सरफ़रोश (1999)

गीतकार - निदा फाज़ली 

संगीतकार - जतिन-ललित 

स्वर - जगजीत सिंह 


होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है
होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है

उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फिज़ाएँ हो गयीं - 2
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है
 
खुलती जुल्फों ने सिखाई मौसमों को शायरी - 2
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी - 2
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है

Abhi Naa Jao Chhod Kar lyrics in Hindi

                         अभी ना जाओ छोड़ कर 

फिल्म - हम दोनों (1961)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - जयदेव

स्वर - आशा भोंसले, मो. रफ़ी 

 

अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं - 2
अभी अभी तो आई हो, अभी अभी तो
अभी अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नजर ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल संभल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं 
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं
.
सितारे झिलमिला उठे
सितारे झिलमिला उठे, चराग जगमगा उठे
बस अब ना मुझ को टोकना
बस अब ना मुझ को टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं 
अभी नहीं अभी नहीं 
नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं
 
अधूरी आस
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
के ज़िन्दगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मकाम आयेंगे, जो हम को आजमाएंगे
बुरा ना मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं  

Likhe Jo Khat Tujhe Wo Teri Yaad Mein lyrics in Hindi

                      लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में 

फिल्म -कन्यादान (1968)

गीतकार - नीरज 

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मो. रफ़ी 


लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे

कोई नगमा कहीं गूँजा, कहा दिल ने ये तू आई
कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुशबू कहीं बिख़री, लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे


फ़िज़ा रंगीं अदा रंगीं, ये इठलाना, ये शरमाना
ये अंगड़ाई, ये तन्हाई, ये तरसा कर चले जाना
बना देगा नहीं किसको, जवां जादू ये दीवाना
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे


जहाँ तू है, वहाँ मैं हूँ, मेरे दिल की तू धड़कन है
मुसाफ़िर मैं, तू मंज़िल है, मैं प्यासा हूँ, तू सावन है
मेरी दुनिया, ये नज़रें हैं, मेरी जन्नत ये दामन है
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे