Monday, 25 February 2019

saari Raat Teri Yaad Mujhe Aati Rahi lyrics in Hindi

                 सारी रात तेरी याद मुझे आती रही 

फिल्म - फुटपाथ (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार -  नदीम-श्रवण

स्वर - अलका याग्निक, उदित नारायण

 

हाय पल पल मेरी जान जाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय कितना मुझे तड़पाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

हर आहट पे ऐसा लगा कि मेरा सोना दिलबर आया
कैसे कहाँ कब तुमसे मिलूँ मैं सोचा लेकिन मिल नहीं पाया
हाय तेरा नाम लिख लिख के मिटाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

बादल गरजा बिजली चमकी बारिश भी थी तेज़ तूफानी
छेड़ रही थी सर्द हवाएं दिल में आती थी शैतानी
हाय रह रह के काली घटा छाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय पल पल मेरी जान जाती रही
हाय कितना मुझे तड़पाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 4



 



No comments:

Post a Comment