फिल्म - परदेस (1997)
गीतकार -आनंद बक्शी 
संगीतकार - नदीम-श्रवण
स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी तकदीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा  
मेरी महबूबा - 5  
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
नहीं याद कब से मगर मैं हूँ जब से 
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से 
मैं शायर हूँ तेरा तू मेरी ग़ज़ल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है 
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है 
मुझे आजकल है 
भला कौन है वो हमें भी बताओ 
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ   
ये किस्से सभी को सुनाते नहीं हैं 
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं हैं
छुपाते नहीं हैं 
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे 
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे 
दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो तुझे मिल जायेगी वो
तेरी महबूबा 
तेरी महबूबा - 5 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा  मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी महबूबा - 5