फिल्म - सलामी (1994)
गीतकार - समीर
संगीतकार - नदीम-श्रवण
स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
थोड़े करीब आओ ऐसे ना इतराओ मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या -2
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें आ के लिपट जाओगी दिलरूबा
ऐसे क्या सोचती हो आ के इधर देखो ना
आ के इधर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मैं तो तुम्हारी हूं तुम पे दिल हारी हूं फिर किसलिए है ये बेताबियां -2
आ के गले से लगा लो मुझे अब दूरियां ना रहे दरमियां
किसने तुम्हें रोका है शाम-ओ-सहर देखो ना
शाम-ओ-सहर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
कितना असर देखो ना
थोड़े करीब आओ ऐसे ना इतराओ मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या -2
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें आ के लिपट जाओगी दिलरूबा
ऐसे क्या सोचती हो आ के इधर देखो ना
आ के इधर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मैं तो तुम्हारी हूं तुम पे दिल हारी हूं फिर किसलिए है ये बेताबियां -2
आ के गले से लगा लो मुझे अब दूरियां ना रहे दरमियां
किसने तुम्हें रोका है शाम-ओ-सहर देखो ना
शाम-ओ-सहर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना