Friday, 11 October 2019

Teri Mohabbat Ne Dil Mein Makam Kar Diya lyrics in Hindi - तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

 फिल्म - रंग (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तुम क्या जानो कितने दिन रात गुज़ारे मैंने तारे गिन-गिन - 2
याद तुम्हारी आती है मेरी नींद चुराती है
चैन मेरा ले के तूने मुझको बेचैन किया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तौबा मेरी तेरी पहली नज़र लूट के ले गयी मेरा जिगर - 2
बस एक दो मुलाकातों में आ गयी मैं तेरी बातों में 
अपना दिल दे के तुझको दिल तेरा मैंने लिया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया


Ye Dua Hai Meri Rab Se lyrics in Hindi - ये दुआ है मेरी रब़ से

फिल्म - सपने साजन के (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दोस्तों में सबसे 
मेरी दोस्ती पसंद आये मेरी दोस्ती पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से 

तू हुस्न के रंगों से लिखी हुई ग़ज़ल है - 2
तू प्यार के दरिया में खिलता हुआ कमल है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे शायरों में सबसे
मेरी शायरी पसंद आये मेरी शायरी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी - 2
अब तुम तो बन गए हो ज़िन्दगी हमारी
ये दुआ है मेरी रब से तुम्हें सादगी में सबसे
मेरी सादगी पसंद आये मेरी सादगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

तुझसे नज़र मिला के मदहोश ज़िन्दगी है - 2
दिन रात मेरे दिल पे बस तेरी बेखुदी है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दीवानगी में सबसे
मेर्री दीवानगी पसंद आये मेरी दीवानगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी शायरी पसंद आये
मेरी दोस्ती पसंद आये 




Friday, 27 September 2019

Abhi Saans Lene Ki Fursat Nahi Hai lyrics in Hindi - अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है

फिल्म - जीत (1996)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - सोनू निगम, अलका याज्ञनिक


अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो - 2
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो

कितना प्यारा प्यारा है शमां
प्यासे दिल की धड़कन है जवां
जाने कैसा छाया है नशा
यूं ना मुझको छेड़ो दिलरूबा
छोड़ो छोड़ो जाने-जाना तुम ऐसे शर्माना
कि अब सोचने की ज़रूरत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो

हाल-ए-दिल मैं तुमसे क्या कहूं
इतनी बेचैनी कैसे सहूं
तुमने ऐसा जादू क्या किया
बेताबी से धड़के है जिया
मेरे पहलू में रहना इक पल भी दूर न जाना
किसी और की दिल को हसरत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो

मैं तो हूं दीवाना बेखबर
पल पल तुमको देखे ही नज़र
कहता है ये चाहत का मौसम
इतना भी तो चाहो ना सनम
सिर्फ मुझे चाहत है तेरी मैं सबसे बेगाना
मुझे प्यार करने से फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि तुम मेरी बाँहों में हो -2

Wednesday, 25 September 2019

Chehra Kya Dekhte Ho lyrics in Hindi - चेहरा क्या देखते हो

फिल्म - सलामी (1994)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू


चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

थोड़े करीब आओ ऐसे ना इतराओ मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या -2
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें आ के लिपट जाओगी दिलरूबा
ऐसे क्या सोचती हो आ के इधर देखो ना
आ के इधर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

मैं तो तुम्हारी हूं तुम पे दिल हारी हूं फिर किसलिए है ये बेताबियां -2
आ के गले से लगा लो मुझे अब दूरियां ना रहे दरमियां
किसने तुम्हें रोका है शाम-ओ-सहर देखो ना
शाम-ओ-सहर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

Tuesday, 24 September 2019

Main Tere Ishq Mein Mar Na Jaun Kahin lyrics in Hindi - मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं

फिल्म - लोफर (1973)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल

स्वर - लता मंगेशकर


मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
खूबसूरत है तू तो हूं मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में

शौक़ से तू मेरा इम्तिहान ले -2
तेरे कदमों पे रख दी है जान ले
बेकदर बेखबर मान जा ज़िद न कर
तोड़ कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं
इस तरह मुस्कुराने की कोशिश न कर
खूबसूरत है तू तो हूं मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में


कब से बैठी हूं मैं इंतजार में -2
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम तेरे सर की कसम
याद चाहे न कर तू मुझे ग़म नहीं
हां मगर भूल जाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं 
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में



Sunday, 22 September 2019

Milti Hai Zindagi Mein lyrics in Hindi - मिलती है जिंदगी में

फिल्म - आंखें (1968)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - रवि

स्वर - लता मंगेशकर


मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी - 3
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी -2

शरमा के मुंह ना फेर नज़र के सवाल पर -2
लाती है ऐसे मोड़ पे क़िस्मत कभी कभी -2
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी

तन्हा न कट सकेंगे जवानी के रास्ते -2
पेश आएगी किसी की जरूरत कभी कभी -2
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी

फिर खो न जाएं हम कहीं दुनिया की भीड़ में -2
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी -2

Friday, 20 September 2019

Chalo Ek Baar Fir Se lyrics in Hindi - चलो एक बार फिर से

फिल्म - गुमराह (1963)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - रवि

स्वर - महेंद्र कपूर


चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों 
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूं दिलनवाज़ी की 
न तुम मेरी तरफ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाए मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कशमकश का राज़ नज़रों से
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -2

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाईयां हैं मेरे माज़ी की
तुम्हारे साथ भी गुजरी हुई रातों के साए हैं
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -2

तआरुफ़ रोग हो जाए तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाए तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन
उसे इक खुबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -3