Saturday, 13 February 2021

Jhilmil Sitaron Ka Aangan Hoga lyrics in Hindi - झिलमिल सितारों का आंगन होगा

 

फिल्म - जीवन-मृत्यु (1970)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी, लता मंगेशकर

 

झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
प्रेम की गली में एक छोटा सा घर बनाएंगे - 2
कलियाँ ना मिले ना सही काँटों से सजाएंगे
बगिया से सुंदर वो वन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी - 2
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोंके बन जाएंगे - 2
नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जाएंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

Friday, 25 December 2020

Maine Puchha Chand se lyrics in Hindi - मैंने पूछा चांद से

 फिल्म - अब्दुल्ला (1980)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - आर. डी. बर्मन

स्वर - मो. रफ़ी


मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से

मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों में ज़वाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं, ऐसा फूल है कहीं
बाग ने कहा, हर कली की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

चाल है के मौज की रवानी, ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कमल के, आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से, फलक हो या ज़मीं, ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा, मयकशी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

खूबसुरती जो तूने पाई, लुट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं, या कहूँ ख़याम की रुबाई
मैं जो पूछूं शायरों से ऐसा दिलनशी, कोई शेर है कहीं
शायर कहे, शायरी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

Thursday, 24 December 2020

Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisaar lyrics in Hindi - किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

फिल्म - अनाड़ी (1959)

गीतकार - शैलेन्द्र 

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मुकेश


किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है

रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का 
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का 
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

Monday, 21 December 2020

Dost Dost Naa Raha lyrics in Hindi - दोस्त दोस्त ना रहा

फ़िल्म - संगम (1964)

गीतकार - शैलेन्द्र

संगीतकार - शंकर-जयकिशन

स्वर - मुकेश

 

दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा 
दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा

अमानतें मैं प्यार की गया था जिसको सौंप कर 
वो मेरे दोस्त तुम ही थे तुम्हीं तो थे 
जो ज़िंदगी की राह मे बने थे मेरे हमसफ़र 
वो मेरे दोस्त तुम ही थे तुम्हीं तो थे 
सारे भेद खुल गए राज़दार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा 

गले लगी सहम सहम, भरे गले से बोलती
वो तुम ना थी तो कौन था, तुम्ही तो थी
सफ़र के वक़्त में पलक पे मोतियों को तौलती 
वो तुम ना थी तो कौन था तुम्हीं तो थी 
नशे की रात ढल गयी अब खुमार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा

वफ़ा का नाम ले के जो, धड़क रहे थे हर घडी
वो मेरे नेक नेक दिल तुम्ही तो हो
जो मुस्कुराते रह गए ज़हर की जब सुई गड़ी
वो मेरे नेक नेक दिल तुम्ही तो हो
अब किसी का मेरे दिल, इंतज़ार ना रहा
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा
दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा
 

Friday, 1 May 2020

Kitna Hasin Chehra lyrics in Hindi - कितना हसीन चेहरा

फिल्म - दिलवाले (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू

 

कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 

तेरी नज़र झुके तो शाम ढले जो उठे नज़र तो सुबह चले - 2 
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाए तुझे देख के हूर भी शरमाए 
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें तेरी महकी महकी साँसे 
तेरी कोयल जैसी बोली तेरी मीठी मीठी बातें 
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही तेरा करता रहूँ दीदार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें

दुनिया में हसीं और भी हैं होगा ना कोई तेरे जैसा हसीं - 2
रंगीन जवां मदहोश बदन तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुशबू बरसे परियों सी सुन्दर काया
जो खुद सोचा था मैंने वो सब कुछ तुझमे पाया 
तेरी एक अदा पे मैं सद के जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 









Teri Mitti Me Mil Jaawaan lyrics in Hindi - तेरी मिट्टी में मिल जावाँ

फिल्म - केसरी (2019)

गीतकार - मनोज मुंतशिर

संगीतकार -  आरको 

स्वर - बी. प्राक

 

तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है 
तब जा के कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है 
ऐ मेरी जमीं अफ़सोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे 
महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे 
ऐ मेरी जमीं महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे 
फीका न पड़े कभी रंग तेरा जिस्मों से निकल के खून कहे 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतो में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 

सरसो से भरे खलिहान मेरे जहाँ झूम के भंगड़ा पा न सका 
आबाद रहे वो गांव मेरा जहाँ लौट के वापस जा न सका 
ओ वतना वे मेरे रतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था 
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे मैं कितना नसीबों वाला था 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतो में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे तेरी आँख घडी भर नम ना हो 
मैं मरता था जिस मुखड़े पे कभी उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरी क्या फिक्र तुझे क्यूँ आँख से दरिया बहता है 
तू कहती थी तेरा चाँद हूं मैं और चाँद हमेशा रहता है 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरी फसलों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू


Friday, 10 April 2020

Isharon Isharon Me Dil Lene Wale lyrics in Hindi - इशारों इशारों में दिल लेने वाले

फिल्म - कश्मीर की कली (1964)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी 

 

इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

मेरे दिल को तुम भा गए मेरी क्या थी इसमें खता
मुझे जिसने तड़पा दिया यही थी वो जालिम अदा
यही थी वो जालिम अदा
ये रांझा की बातें ये मजनूँ के किस्से अलग तो नहीं हैं मेरी दास्ताँ से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

मुहब्बत जो करते हैं वो मुहब्बत जताते नहीं
धड़कनें अपने दिल की कभी किसी को सुनाते नहीं
किसी को सुनाते नहीं
मज़ा क्या रहा जब कि खुद कर दिया हो मुहब्बत का इज़हार अपनी जुबाँ  से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने कहाँ से

माना कि जाने जहाँ लाखों में तुम एक हो
हमारी निगाहों की भी कुछ तो मगर दाद दो
कुछ तो मगर दाद दो
बहारों को भी नाज़ जिस फूल पर था वही फूल हमने चुना गुलिस्ताँ से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से