Thursday 31 October 2019

Chhod De Saari Duniya Kisi Ke Liye lyrics in Hindi - छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए

फ़िल्म - सरस्वतीचंद्र (1968)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - लता मंगेशकर 


कहाँ चला ऐ मेरे जोगी जीवन से तू भाग के 
किसी एक दिल के कारण यूँ सारी दुनिया त्याग के 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए  
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी जरूरी कई काम हैं 
प्यार सब कुछ नहीं ज़िन्दगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए 

तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या 
मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं - 2
खुशबू आती रहे दूर ही से सही 
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं 
चाँद मिलता नहीं सबको संसार में - 2 
है दीया ही बहुत रौशनी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए 

इतनी हसरत से तकती है कलियाँ तुम्हे 
क्यों बहारों को फिर से बुलाते नहीं - 2
एक दुनिया उजड़ ही गयी है तो क्या 
दूसरा तुम जहाँ क्यों बसाते नहीं - 2 
दिल न चाहे भी तो साथ संसार के - 2 
चलना पड़ता है सब की ख़ुशी के लिए 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी जरूरी कई काम हैं 
प्यार सब कुछ नहीं ज़िन्दगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए

Friday 25 October 2019

Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein lyrics in Hindi - फूल तुम्हें भेजा है खत में

फिल्म - सरस्वतीचंद्र (1968)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - लता मंगेशकर, मुकेश 

 

फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है - 2 
प्रियतम मेरे मुझको लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है 
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती 
चूम ही लेता हाथ तुम्हारा पास जो तुम मेरे होती 
फूल तुम्हे भेजा है ख़त में 

नींद तुम्हे तो आती होगी क्या देखा तुमने सपना - 2
आँख खुली तो तन्हाई थी सपना हो न सका अपना 
तन्हाई हम दूर करेंगे ले आओ तुम शहनाई 
ले आओ तुम शहनाई 
प्रीत बढ़ा कर भूल ना जाना प्रीत तुम्ही ने सिखलाई 
फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है खत में 

ख़त से जी भरता ही नहीं अब नैन मिले तो चैन मिले -2 
चाँद हमारे अंगना उतरे कोई तो ऐसी रैन  मिले 
मिलना हो तो कैसे मिलें हम मिलने की सूरत लिख दो 
मिलने की सूरत लिख दो
नैन बिछाए बैठे हैं हम कब आओगे ख़त लिख दो 
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में

 

Friday 18 October 2019

Pal Pal Dil Ke Paas lyrics in Hindi - पल पल दिल के पास

फिल्म - ब्लैकमेल (1973)

गीतकार - राजेंद्र कृष्णा 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - किशोर कुमार 

पल पल दिल के पास तुम रहती हो - 2
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आये
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरी दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी क्यूं लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूँ
दीवानो की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो


 

Friday 11 October 2019

O Mere Dil Ke Chain lyrics in Hindi -

फिल्म - मेरे जीवन साथी (1972)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन 

स्वर - किशोर कुमार 

 

ओ मेरे दिल के चैन - 2 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये  
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये 

अपना ही साया देख के तुम जान-ए-जहां शरमा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आहें भरा कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

आप का अरमां आप का नाम मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं
जँचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूं मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूं मैं
मांगा है तुम्हे दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम फैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन






Chhup Gaye Saare Nazaare lyrics in Hindi - छुप गए सारे नज़ारे

फिल्म - दो रास्ते (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी, लता मंगेशकर 


छुप गए सारे नज़ारे ओए क्या बात हो गयी - 2 
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गयी - 2 
मिल गए नैना से नैना ओए क्या बात हो गयी - 2 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी - 2 

कल नहीं आना मुझे ना बुलाना कि मारेगा ताना ज़माना - 2 
तेरे होठों पे रात ये बहाना था गोरी तुझको तो आज नहीं आना था 
तू चली आयी दुहाई ओए क्या बात हो गयी - 2 
मैंने छोड़ा जमाना तेरे साथ हो गयी - 2 
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गयी 

अमवां के डाली पे गाये मतवाली कोयलिया काली निराली - 2 
सावन आने का कुछ मतलब होगा बादल छाने का कोई सबब होगा 
रिमझिम छाये घटायें ओए क्या बात हो गयी - 2 
तेरी चुनरी लहरायी बरसात हो गयी - 2 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी 

छोड़ ना बइयां पडूं तेरे पइयां तारों की छइयां में सईयां - 2 
इक वो दिन था मिलाती ना थी तू अँखियाँ इक ये दिन है तू जागे सारी सारी रतिया 
बन गयी गोरी चकोरी ओए क्या बात हो गयी - 2
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गयी - 2 
छुप गए सारे नज़ारे ओए क्या बात हो गयी 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी - 2


Ye Reshmi Zulfen lyrics in Hindi - ये रेशमी जुल्फें

फिल्म - दो रास्ते (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी 

 

ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2   
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2

जो ये आँखें शरम से झुक जाएँगी -2
सारी बातें यहीं बस रुक जाएँगी
चुप रहना ये अफ़साना कोई इनको ना बतलाना
इन्हे देख कर पी रहे हैं सभी  - 2
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2

जुल्फें मगरूर इतनी हो जाएँगी - 2
दिल को तड़पायेगी जी को तरसायेगी
ये कर देंगी दीवाना को इनको ना बतलाना
इन्हे देख कर जी रहें हैं सभी - 2
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2


Teri Mohabbat Ne Dil Mein Makam Kar Diya lyrics in Hindi - तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

 फिल्म - रंग (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तुम क्या जानो कितने दिन रात गुज़ारे मैंने तारे गिन-गिन - 2
याद तुम्हारी आती है मेरी नींद चुराती है
चैन मेरा ले के तूने मुझको बेचैन किया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तौबा मेरी तेरी पहली नज़र लूट के ले गयी मेरा जिगर - 2
बस एक दो मुलाकातों में आ गयी मैं तेरी बातों में 
अपना दिल दे के तुझको दिल तेरा मैंने लिया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया


Ye Dua Hai Meri Rab Se lyrics in Hindi - ये दुआ है मेरी रब़ से

फिल्म - सपने साजन के (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दोस्तों में सबसे 
मेरी दोस्ती पसंद आये मेरी दोस्ती पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से 

तू हुस्न के रंगों से लिखी हुई ग़ज़ल है - 2
तू प्यार के दरिया में खिलता हुआ कमल है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे शायरों में सबसे
मेरी शायरी पसंद आये मेरी शायरी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी - 2
अब तुम तो बन गए हो ज़िन्दगी हमारी
ये दुआ है मेरी रब से तुम्हें सादगी में सबसे
मेरी सादगी पसंद आये मेरी सादगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

तुझसे नज़र मिला के मदहोश ज़िन्दगी है - 2
दिन रात मेरे दिल पे बस तेरी बेखुदी है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दीवानगी में सबसे
मेर्री दीवानगी पसंद आये मेरी दीवानगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी शायरी पसंद आये
मेरी दोस्ती पसंद आये