Sunday 15 August 2021

Aap Ko Dekh Kar Dekhta Reh Gaya lyrics in Hindi - आप को देख कर देखता रह गया

आप को देख कर देखता रह गया 
क्या कहूँ और कहने को क्या रह गया 
 
आते-आते मेरा नाम-सा रह गया
उसके होंठों पे कुछ काँपता रह गया

वो मेरे सामने ही गया और मैं
रास्ते की तरह देखता रह गया

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया

आंधियों के इरादे तो अच्छे न थे
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया
 
                                                 ~ वसीम बरेलवी
 
                                                   
 
                                                       

 

Saturday 14 August 2021

Pyaar Ka Pahla Khat Likhne Me Waqt To Lagta Hai lyrics in Hindi - प्यार का पहला खत लिखने में वक़्त तो लगता है

प्यार का पहला खत लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है 
 
जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था 
लंबी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है 

गाँठ अगर लग जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी 
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है 
 
हमने इलाज़-ए-ज़ख्म-ए-दिल तो ढूँढ़ लिया लेकिन 
गहरे जख्मों को भरने में वक़्त तो लगता है 
 
                                                                     ~ हस्तीमल हस्ती
 

Thursday 10 June 2021

Jaa Jaa Ke Kahaan Minnatein Fariyaad Karoge lyrics in Hindi - जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे

फ़िल्म - प्यार का रोग (1994)

गीतकार - रानी मालिक 

संगीतकार - बप्पी लाहिरी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
 
एहसान ये मानो कि तुम्हें समझा है काबिल
ये अपना जिगर है कि तुम्हें दे दिया ये दिल
एहसान ये मानो कि तुम्हें समझा है काबिल
ये अपना जिगर है कि तुम्हें दे दिया ये दिल
जो खा के तरस तुमपे ये दिल हम भी ना देते
हैरान परेशान से तन्हा यूँ ही फिरते
अब खाओ कसम
अब खाओ कसम इसको ना बर्बाद करोगे
लो हमने तुम्हें दिल दिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
 
छोड़ो भी ये झगड़ा अजी इस बात पे तकरार
इस उम्र के इस मोड़ पे करते हैं सभी प्यार
छोड़ो भी ये झगड़ा अजी इस बात पे तकरार
इस उम्र के इस मोड़ पे करते हैं सभी प्यार
दिल तुमने लिया है और न हमने दिया है
सब करते है जो हमने वही काम किया है
तुम कदर मेरी
तुम कदर मेरी जाने के ही बाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
जा जा के कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तुम्हे दिल दिया क्या याद करोगे
जा जाके कहाँ मिन्नतें फरियाद करोगे
लो हमने तेरा दिल लिया क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे
क्या याद करोगे क्या याद करोगे

Aaj Pahli Baar Dil Ki Baat Ki Hai lyrics in Hindi - आज पहली बार दिल की बात की है

फ़िल्म - तड़ीपार (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम सैफी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से दिल दीवाना था
खुद से भी बेगाना था
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

अब तक मैं चुप रहती थी
तुझसे कुछ नहीं कहती थी
कब से मैं दीवानी थी
खुद से भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

यूँ मिली थी नज़र से नज़र
मै तुझे प्यार करने लगा था
यूँ मिली थी नज़र से नज़र
मै तुझे प्यार करने लगा था
मेरा सौदाई दिल बेख़बर
किन अदाओं पे मरने लगा था
राज-ए-दिल छुपाता था
कुछ न बोल पाता था
इन बहके नज़ारों से
कह दूँ चाँद सितारों से
मैंने वफ़ा तेरे साथ की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

चोरी चोरी मेरे हमसफ़र
ख्वाब तेरे सजाने लगी थी
चोरी चोरी मेरे हमसफ़र
ख्वाब तेरे सजाने लगी थी
सारी दुनिया को मैं भूल के
तेरे नज़दीक आने लगी थी
वो जो शाम गुजरती थी
तेरे नाम गुजरती थी
तेरी याद सताती थी
मुझको नींद न आती थी
पूछ ना बसर कैसे रात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

अब तक मैं चुप रहता था
तुझसे कुछ नहीं कहता था
कब से मैं दीवानी थी
खुद से भी बेगानी थी
हमने कई बार मुलाकात की है
आज पहली बार दिल की बात की है - 4

Saturday 22 May 2021

Chura Ke Dil Mera Goriya Chali lyrics in Hindi - चुरा के दिल मेरा

फिल्म - मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)

गीतकार - रानी मलिक 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली - 2
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली
पागल हुआ दीवाना हुआ - 2
कैसी ये दिल की लगी 
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली

अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे
अगर बढ़ गई है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे
कहता है दिल धड़कते हुए
तुम सनम हमारे हम तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल तेरा चली मैं चली
 
नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहां में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे-धीरे चोरी-चोरी चुपके-चुपके आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा ये दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू - 2
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली

Waqt Ka Ye Parindaa Ruka Hai Kahan lyrics in Hindi - वक़्त का ये परिंदा रुका है कहाँ

वक़्त का ये परिंदा रुका है कहाँ
मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गाँव मेरा मुझे याद आता रहा

लौटता था मैं जब पाठशाला से घर
अपने हाथों से खाना खिलाती थी माँ
रात में अपनी ममता के आँचल तले
थपकियाँ दे के मुझको सुलाती थी माँ
सोच के दिल में एक टीस उठती रही
रात भर दर्द मुझको जगाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गाँव मेरा मुझे याद आता रहा

सबकी आँखों में आँसू छलक आए थे
जब रवाना हुआ था शहर के लिए
कुछ ने माँगी दुआएँ कि मैं खुश रहूं
कुछ ने मंदिर में जाकर जलाए दिए
एक दिन मैं बनूंगा बड़ा आदमी
ये तसव्वुर उन्हें गुदगुदाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गाँव मेरा मुझे याद आता रहा

माँ ये लिखती है हर बार खत में मुझे
लौट आ मेरे बेटे तुझे है क़सम
तू गया जबसे परदेस बेचैन हूँ
नींद आती नहीं भूख लगती है कम
कितना चाहा ना रोऊँ मगर क्या करूँ
खत मेरी माँ का मुझको रुलाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गाँव मेरा मुझे याद आता रहा

Sunday 25 April 2021

Meri Tarah Tum Bhi Kabhi lyrics in Hindi - मेरी तरह तुम भी कभी

फ़िल्म - क्या यही प्यार है (2002)

गीतकार - जलीस शेरवानी 

संगीतकार - साजिद-वाज़िद 

स्वर - अलका याग्निक, बाबुल सुप्रियो 

 

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना - 2
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना
कितना मज़ा है कैसा नशा है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना

प्यार दिल का सपना है प्यार तुझसे करना है
प्यार के रंगों से आज अपने दिल को रंगना है
आज तक जो कहना था आज तुझसे कहना है
दिल में अब छुपा ले तू दिल में तेरे रहना है
दिल ने कहा है दिल ने सुना है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना

इस तरह से देखो तुम सादगी बिखर जाए
आज मेरी आँखों से बेख़ुदी बिखर जाए
चांद जैसे मुखड़े पर चांदनी बिखर जाए
ज़िन्दगी के चेहरे पर आशिक़ी बिखर जाए
तुमको पता है कितनी वफ़ा है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखोना
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना
कितना मज़ा है कैसा नशा है - 2
प्यार करके देखो ना

Tu Jo Hans Hans Ke Sanam lyrics in Hindi - तू जो हंस हंस के सनम

फ़िल्म - राजा भैया (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति 

 

तू जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मैंने एक बार नहीं बार बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
मैंने एक बार नहीं बार बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
तेरी खुशबू मेरी साँसों में जो महकती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मेरे हमदर्द तू समझा दे दिल दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरे हमदर्द तू समझा दे दिल दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरी रग रग में वफ़ा बनके लहू बहती है - 2 
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मैं तेरे ख्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
मैं तेरे ख्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2
तू जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

Saanwali Saloni Teri Jheel Si Aankhen lyrics in Hindi - साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें

फ़िल्म - हम सब चोर हैं (1995)

गीतकार - नवाब आरज़ू 

संगीतकार - बप्पी लहिरी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल

साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

मैंने कोरे दिल पे हमदम तेरा नाम लिखा है
मैंने तेरे नाम ये अपने सुबह-ओ-शाम लिखा है
रूप है तेरा मेरी आँखों में - 2
खुशबू है तेरी मेरी साँसों में
चेहरे को ऐसे चूमे ज़ुल्फ़ें तुम्हारी
जैसे के लहरों से मिल जाये कोई साहिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

तू ख़यालों में ख़्वाबों में हर पल तेरी बातें
जैसे तैसे दिन कटता है कटती नहीं हैं रातें
नींद तूने लूटी, चैन मेरा छीना - 2
बिन तेरे नहीं, अब हमें जीना
लगती है ऐसे तेरे होठों की लाली
जैसे की फूलों में हो इन का रंग शामिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

Apni Bhi Zindagi Mein lyrics in Hindi - अपनी भी ज़िन्दगी में

फ़िल्म - साजन का घर (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू

 

अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा - 2
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा -4 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4
 
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे - 2
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे - 2
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना - 2
ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4 

Bepanaah Pyaar Hai Aaja lyrics in Hindi - बेपनाह प्यार है आ जा

फ़िल्म - कृष्णा कॉटेज (2004)

गीतकार - नीलेश मिश्रा 

संगीतकार - अनु मालिक 

स्वर - श्रेया घोषाल 

 

सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
आकर मुझे तुम थाम लो मंजिल तेरी देखे रस्ता
मुड़के जरा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो ना हो
सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
 
बिछड़े भी हम जो कभी रास्तों में तो संग संग रहूंगी सदा
कदमों की आवाज़ सुन के चलूंगी तुम्हें ढूंढ लूँगी सदा
भूली मोहब्बत की ये खुशबुएँ हैं हवाओं में फैली हुई
छूकर मुझे आज महसूस करलो वो यादें मेरी अनछुई
ऐसा मिलन फिर हो ना हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
 
यादों की धागों में हम तुम बंधे हैं जरा डोर तुम थाम लो
बाहों में फिर से पिघल जाने दो मुझको फिर से मेरा नाम लो
मैं वो शमा हूं जो रोशन तुम्हें करके खुद तो पिघल जाऊँगी
सुबह का सूरज तुम्हारे लिए है मैं हूँ रात ढल जाऊँगी
ऐसा मिलन फिर हो ना हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
मुड़के जरा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो ना हो
सब कुछ मेरा तुम ही तो हो 
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा 
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा

Monday 19 April 2021

Ye Mulakaat Ik Bahana Hai lyrics in Hindi - ये मुलाकात इक बहाना है

फ़िल्म - ख़ानदान (1979)

गीतकार - नक्श ल्यालपुरी 

संगीतकार - ख़य्याम 

स्वर - लता मंगेशकर

 

ये मुलाकात इक बहाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

धड़कनें धड़कनों में खो जाएँ - 2
दिल को दिल के करीब लाना है - 2 
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

मैं हूँ अपने सनम की बाहों में - 2
मेरे कदमों तले ज़माना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक हैं - 2
टूटने से इन्हें बचाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

मन मेरा प्यार का शिवाला है - 2
आपको देवता बनाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

Saathiya Nahi Jaana Ki Jee Naa Laage lyrics in Hindi - साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

फ़िल्म - आया सावन झूम के (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - लता मंगेशकर, मो. रफ़ी

 

साथिया नहीं जाना के जी ना लगे - 2
मौसम है सुहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

साथिया मैंने माना के जी ना लगे
जी को था समझाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे


मेरे अच्छे बालमा छोडो आज बइयाँ
वो झूठा जो सइयां कल आए ना
जाके फिर आओगी आके फिर जाओगी
आने जाने में जवानी ढल जाए ना
हो छोडो आना जाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे
साथिया मैंने माना के जी ना लगे


जी का बुरा हाल है जब से जी लगाया
तुझे जी में बसाया तेरे हो लिए
जी का था ख्याल तो काहे जी लगाया
मुझे जी में बसाया ए जी बोलिये
हो अब काहे पछताना के जी ना लगे
साथिया मैंने माना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

जाने की तो बालमा मर्ज़ी नहीं मेरी
डर लगता है बैरी जगवालों से
ओय छड्डो वि ना सोनियो जग से डरते हो
जग खुद डरता है दिलवालों से
हो छोडो ये बहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे  

मौसम है सुहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

O Firki Wali Tu Kal Fir Aana lyrics in Hindi - ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना

फ़िल्म - राजा और रंक (1968)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी

 

ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
मतवाली, ये दिल क्यों तोड़ा
ये तीर काहे छोड़ा, नजर की कमान से
के मर जाऊँगा मैं बस मुस्कान से

पहले भी तूने इक रोज़ ये कहा था - 2
आऊँगी, तू ना आई
वादा किया था सैंया बन के बदरिया
छाऊँगी, तू ना छाई
मेरे प्यासे - 2, नैना तरसे
तू निकली ना घर से
कैसे बीती, वो रात सुहानी
तू सुन ले कहानी, ये सारे जहान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से

सोचा था मैंने किसी रोज़ गोरी हँस के - 2
बोलेगी, तू ना बोली
मेरी मोहब्बत भरी बातें सुन-सुन के
डोलेगी, तू ना डोली
ओ सपनों में - 2 आने वाली
रुक जा जाने वाली
किया तूने, मेरा दिल चोरी
ये पूछ ले गोरी, ज़मीं आसमान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से

Sunday 21 March 2021

Nagari Ho Ayodhya Si lyrics in Hindi - नगरी हो अयोध्या सी

 
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

मेरी जीवन नैय्या हो प्रभु राम खेवैय्या हो 
राम कृपा की सदा मेरे सर पे छैया हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 

सरयू का किनारा हो निर्मल जल धारा हो 
दरश मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो- 2
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो

Sunday 7 March 2021

Aaj Jaane Ki Zidd Naa Karo lyrics in Hindi - आज जाने की ज़िद ना करो

आज जाने की ज़िद ना करो - 2
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

तुम ही सोचो ज़रा क्यूँ ना रोकें तुम्हें
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम- 2
तुमको अपनी क़सम जानेजां
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ज़िद ना करो

यूं ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

वक़्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर - 2
चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है - 2
इनको खो कर मेरी जानेजाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क़ की आज मैराज़ है - 2
कल की किसको ख़बर जानेजाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की ज़िद ना करो

यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

                                                                              ~ फ़य्याज़ हाशमी 

Jis Gali Mein Tera Ghar lyrics in Hindi - जिस गली में तेरा घर

फ़िल्म - कटी पतंग (1970)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - आर. डी. बर्मन 

स्वर - मुकेश

 

जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
खूबसूरत बहारों की गलियाँ सही
जिस चमन में तेरे पग में कांटे चुभे - 2
उस चमन से हमें फूल चुनना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
या चला जाऊंगा मैं ये जग छोड़ के
जिस जगह याद तेरी सताने लगे - 2
उस जगह एक पल भी ठहरना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

Deewana Hua Baadal lyrics in Hindi - दीवाना हुआ बादल

फिल्म - कश्मीर की कली (1964)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी 

 
ये देख के दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

ऐसी तो मेरी तक़दीर न थी
तुम सा जो कोई महबूब मिले
दिल आज खुशी से पागल है - 2
ऐ जान-ए-वफ़ा तुम खूब मिले - 2
दिल क्यूँ ना बने पागल
क्या तुमने अदा पाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

जब तुमसे नज़र टकराई सनम
जज़्बात का इक तूफ़ान उठा
तिनके की तरह मैं बह निकली - 2
सैलाब मेरे रोके न रुका - 2
जीवन में मची हलचल
और बजने लगी शहनाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

है आज नये अरमानों से
आबाद मेरे दिल की नगरी
बरसों से खिज़ां का मौसम था - 2
वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी - २
हाथों में तेरा आँचल
आया जो बहार आई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

Saturday 6 March 2021

Yeh Dard Tune Diya Hai lyrics in Hindi - ये दर्द तूने दिया है

ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं

किसे मजाल है कि कोई कहे दीवाना मुझे
ये अगर तूने कहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं

यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से
ये सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
 
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है 
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं 
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
 
यही तो फ़िक्र है कि तुम साथ ना छोड़ चलो 
बाकी जहाँ ने छोड़ दिया है तो कोई बात नहीं 
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं

Friday 19 February 2021

Shaam Bhi Khoob Hai lyrics in Hindi - शाम भी खूब है

फ़िल्म - क़र्ज़: द बर्डेन ऑफ़ ट्रुथ (2002)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - संजीव-दर्शन 

स्वर - उदित नारायण, अलका  याग्निक, कुमार सानू

 

शाम भी खूब है पास महबूब है - 2
ज़िन्दगी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
आशिकी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
क्या हसीं है समां धड़कने हैं जवां - 2
दोस्ती के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है

चाँद की चांदनी आसमां की परी
शायरों के लिए तू है एक शायरी
हाँ देखते ही तुझे दिल दीवाना हुआ
चाहतों का शुरू एक फ़साना हुआ
रंग है नूर है चैन है ख्वाब है - 2
अब ख़ुशी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है

हुस्न है प्यार है दिल है दिलदार है - 2
बोलती है नज़र चुप है मेरी जुबां
हर किसी से जुदा है मेरी दास्तां
ना किसी से कभी प्यार मैंने किया
दर्द-ए-दिल ना कभी यार मैंने लिया
साज है गीत है सुर है संगीत है - 2 
मौसिक़ी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
ज़िन्दगी के लिए और क्या चाहिए
शाम भी खूब है पास महबूब है
आशिकी के लिए और क्या चाहिए

Rab Kare Tujhko Bhi Pyaar Ho Jaaye lyrics in Hindi - रब करे तुझको भी प्यार हो जाए

फ़िल्म - मुझसे शादी करोगी (2004)

गीतकार - जलीस शेरवानी 

संगीतकार - साजिद-वाजिद 

स्वर - उदित नारायण, अलका याग्निक 

 

तेरा दिल भी जाना बेक़रार हो जाए - 2 
रब करे तुझको भी प्यार हो जाए - 2
मेरा दिल भी तेरा तलबगार हो जाए- 2
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए- 2

तू अदा है, तू मोहब्बत, तू ही मेरा प्यार है
मर मिटा हूँ, मर मिटा हूँ
हाँ मुझे इकरार है
जानती हूँ, है शरारत, ये जो तेरा प्यार है
क्या करूं मैं क्या करूं मैं
दिल को तो इनकार है
तेरे दिल पे मेरा इख्तियार हो जाए
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए- 2

मैं हसीना नाजनीना, हर तरफ ये शोर है
तू दीवाना बन गया है
दिल पे किसका जोर है
मैं दीवाना कम नहीं हूँ, हारकर न जाऊंगा
दिल चुराने आ गया हूँ
दिल चुरा ले जाऊंगा
तेरे दिल पे मुझको ऐतबार हो जाए
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए
तेरा दिल भी जाना बेक़रार हो जाए - 2
रब करे मुझको भी प्यार हो जाए

Thursday 18 February 2021

Ye Duniya Ye Mehfil lyrics in Hindi -

फ़िल्म - हीर-राँझा (1970)

गीतकार - कैफ़ी आज़मी 

संगीतकार - मदन मोहन 

स्वर - मो. रफ़ी 

 

ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, मेरे काम की नहीं - 4

किसको सुनाऊँ हाल दिल-ए-बेकरार का
बुझता हुआ चराग हूँ अपने मज़ार का
ऐ काश भूल जाऊँ मगर भूलता नहीं
किस धूम से उठा था जनाज़ा बहार का
ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, मेरे काम की नहीं

अपना पता मिले ना ख़बर यार की मिले
दुश्मन को भी ना ऐसी सज़ा प्यार की मिले
उनको खुदा मिले है खुदा की जिन्हें तलाश
मुझको बस एक झलक मेरे दिलदार की मिले
ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, मेरे काम की नहीं

सेहरा में आके भी मुझको ठिकाना ना मिला
गम को भुलाने का कोई बहाना ना मिला
दिल तरसे जिसमें प्यार को क्या समझूँ उस संसार को
इक जीती बाज़ी हार के मैं ढूँढू बिछड़े यार को
ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, मेरे काम की नहीं

दूर निगाहों से आँसू बहाता है कोई
कैसे ना जाऊँ मैं मुझको बुलाता है कोई
या टूटे दिल को जोड़ दो या सारे बंधन तोड़ दो
ऐ पर्वत रास्ता दे मुझे ऐ काँटों दामन छोड़ दो
ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं, मेरे काम की नहीं - 3

Tuesday 16 February 2021

Milo Na Tum To lyrics in Hindi - मिलो न तुम तो

फ़िल्म - हीर-राँझा (1970)

गीतकार - कैफ़ी आज़मी 

संगीतकार - मदन मोहन 

स्वर - लता मंगेशकर 

 
मिलो न तुम तो हम घबराएं 
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है - 2 
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है - 2
 
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है - 2

ओ भोले साथिया
देखे जो शोखी तेरे प्यार की
ओ भोले साथिया - 2
देखे जो शोखी तेरे प्यार की
आँचल में भर ली हमने
सारी बहारें संसार की
नयी अदा से हम इतरायें
पायी खुशी लुटायें
हमें क्या हो गया है - 2 
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है - 2

रूठे कभी कभी मान गये
घातें तुम्हारी हम जान गये
ऐसी अदायें क़ुरबान गये
रूठे कभी कभी मान गये
तुम्हें मनायें दिल बहलायें
क्या क्या नाज़ उठायें
हमें क्या हो गया है - 2 
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है - 2

ओ सोहने जोगिया
रंग ले हमें भी इसी रंग में
ओ सोहने जोगिया -  2
रंग ले हमें भी इसी रंग में
फिर से सुना दे बंसी
कलियाँ खिला दे गोरे अंग में
वही जो तानें आग लगाये
उन्हीं से आग बुझाएं
हमें क्या हो गया है - 2 
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है - 2
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है - 2

Dil To Hai Dil lyrics in Hindi - दिल तो है दिल

फ़िल्म - मुक़द्दर का सिकंदर (1979)

गीतकार - अंजान 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - लता मंगेशकर 

 

दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजै - 2
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजै - 2
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजै

यादों में तेरी खोई, रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की, जाने ना जाने कोई
बरसों हैं तरसी आँखें, जागी हैं प्यासी रातें
आई है आते-आते, होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे, दिल का मेरे, कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है क़रार, क्या कीजै
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजै - 2

छाए हैं मन में मेरे, मदहोश नैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे, तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही न जाए, चैन कहीं ना आए
चलना है अब तो तेरी, पलकों के साए-साए
बस ना चले रे, शाम सवेरे ले के तेरा नाम
दिल धड़कता है बार-बार, क्या कीजै
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजै - 2 
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजै

Tere Chehre Se Nazar Nahi Hatati lyrics in Hindi - तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती

 फ़िल्म - कभी कभी (1976)

गीतकार - साहिर लुधियानवी 

संगीतकार - ख़ैय्याम 

स्वर - किशोर कुमार, लता मंगेशकर 

 

तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
लगे कदमों से, लगे कदमों से आग लिपटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
लगे दुनिया ही, लगे दुनिया ही आज सिमटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
तेरे जलवों की, तेरे जलवों की धुँध नहीं छँटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2 
तुझे मिलके भी, तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2
तेरे चेहरे से, तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें - 2

Saturday 13 February 2021

Haal Kya Hai Dilon Ka lyrics in Hindi - हाल क्या है दिलों का

फ़िल्म - अनोखी अदा (1973)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - किशोर कुमार 

 

हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम - 2
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
आपका मुस्कुराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी - 2
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

अब तो लहराया मस्ती भरी छाँव में - 2
बाँध दो चाहे घुँघरू मेरे पाँव में - 2
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ - 2
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
मैं बहकता नहीं था मगर क्या करूँ
आज मौसम सुहाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

हर नज़र उठ रही है तुम्हारी तरफ़ - 2 
और तुम्हारी नज़र है हमारी तरफ़ - 2
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था - 2
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
आँख उठाना तुम्हारा तो फिर ठीक था
आँख उठाकर, झुकाना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

मस्त आँखों का जादू जो शामिल हुआ - 2
मेरा गाना भी सुनने के क़ाबिल हुआ - 2
जिसको देखो वही आज बेहोश है - 2
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
जिसको देखो वही आज बेहोश है
आज तो मैं दीवाना ग़ज़ब ढा गया
एक तो महफ़िल तुम्हारी हसीं कम न थी
उसपे मेरा तराना ग़ज़ब ढा गया
हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम

Jhilmil Sitaron Ka Aangan Hoga lyrics in Hindi - झिलमिल सितारों का आंगन होगा

 

फिल्म - जीवन-मृत्यु (1970)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी, लता मंगेशकर

 

झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
प्रेम की गली में एक छोटा सा घर बनाएंगे - 2
कलियाँ ना मिले ना सही काँटों से सजाएंगे
बगिया से सुंदर वो वन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी - 2
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
 
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोंके बन जाएंगे - 2
नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जाएंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा