Friday 27 December 2019

Humko Man Ki Shakti Dena lyrics in Hindi - हमको मन की शक्ति देना

फ़िल्म - गुड्डी (1971)

गीतकार - गुलज़ार 

संगीतकार - वसंत देसाई 

स्वर - वाणी जयराम 

 

हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें 
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें - 2 
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सकें - 2 
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सकें - 2 
झूठ से बचे रहें सच का दम भरें - 2
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना कर्म कर - 2 
साथ दें तो धर्म का चलें तो धर्म पर - 2 
खुद पे हौसला रहे बदी से ना डरें - 2 
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना

 

 

 

Friday 13 December 2019

Ek Pardeshi Mera Dil Le Gaya lyrics in Hindi - एक परदेशी मेरा दिल ले गया

फ़िल्म - फागुन(1958)

गीतकार - क़मर जलालाबादी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - मो. रफ़ी, लता मंगेशकर 


एक परदेशी मेरा दिल ले गया जाते जाते मीठा मीठा गम दे गया - 2
कौन परदेशी तेरा दिल ले गया मोटी मोटी अँखियों में आंसू दे गया - 2


मेरे परदेशियों की यही है निशानी अँखियाँ बिल्लौर की शीशे की जवानी
ठंडी ठंडी आंहों का सलाम दे गया जाते जाते मीठा मीठा गम दे गया
कौन परदेशी तेरा दिल ले गया मोटी मोटी अँखियों में आंसू दे गया


ढूंढ रहे तुझे लाखों दिलवाले कर दे ओ गोरी जरा आँखों से उजाले
आँखों का उजाला परदेशी ले गया जाते मीठा मीठा गम दे गया
कौन परदेशी तेरा दिल ले गया मोटी मोटी अँखियों में आंसू दे गया

उसको बुला दूँ सामने ला दूँ क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ
जो भी मेरे पास था वो सब ले गया जाते मीठा मीठा गम दे गया 
कौन परदेशी तेरा दिल ले गया मोटी मोटी अँखियों में आंसू दे गया
एक परदेशी मेरा दिल ले गया जाते जाते मीठा मीठा गम दे गया




Ehsaan Tera Hoga Mujh Par lyrics in Hindi - एहसान तेरा होगा मुझ पर

फ़िल्म -जंगली(1961)

गीतकार - हसरत जयपुरी 

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मो. रफ़ी

 

एहसान तेरा होगा मुझ पर दिल चाहता है वो कहने दो 
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो 
एहसान तेरा होगा मुझ पर दिल चाहता है वो कहने दो 
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो 
एहसान तेरा होगा मुझ पर

तुमने मुझको हंसना सिखाया - 2 
रोने कहोगे रो लेंगे, अब रोने कहोगे रो लेंगे
आंसू का हमारे गम ना करो वो बहते हैं बहने दो 
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो 
एहसान तेरा होगा मुझ पर

चाहे बना दो चाहे मिटा दो - 2 
मर भी गए तो देंगे दुआएं - 2 
उड़ उड़ के कहेगी ख़ाक सनम ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दो 
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो 
एहसान तेरा होगा मुझ पर चाहता है वो कहने दो 
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है मुझे पलकों की छाँव में रहने दो 
एहसान तेरा होगा मुझ पर





Sunday 1 December 2019

Bol Radha Bol Sangam Hoga Ki Nahi lyrics in Hindi - बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं

फ़िल्म - संगम (1964)

गीतकार - शैलेन्द्र

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मुकेश 


मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमुना का 
बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं 
मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमुना का 
बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं
अरे बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं

कितनी सदियां बीत गयी हैं आये तुझे समझाने में
मेरे जैसा धीरज वाला है कोई और जमाने में
दिल का बढ़ता बोझ कभी कम होगा कि नहीं
बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं
अरे बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं

तेरी खातिर मैं तड़पा यूं तरसे धरती सावन को
राधा राधा एक रटन है सांस की आवन-जावन को
पत्थर पिघले दिल तेरा नम होगा कि नहीं
बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं 
मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमुना का 
बोल राधा बोल संगम होगा कि नही
अरे बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं


 

Thursday 31 October 2019

Chhod De Saari Duniya Kisi Ke Liye lyrics in Hindi - छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए

फ़िल्म - सरस्वतीचंद्र (1968)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - लता मंगेशकर 


कहाँ चला ऐ मेरे जोगी जीवन से तू भाग के 
किसी एक दिल के कारण यूँ सारी दुनिया त्याग के 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए  
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी जरूरी कई काम हैं 
प्यार सब कुछ नहीं ज़िन्दगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए 

तन से तन का मिलन हो न पाया तो क्या 
मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं - 2
खुशबू आती रहे दूर ही से सही 
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं 
चाँद मिलता नहीं सबको संसार में - 2 
है दीया ही बहुत रौशनी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए 

इतनी हसरत से तकती है कलियाँ तुम्हे 
क्यों बहारों को फिर से बुलाते नहीं - 2
एक दुनिया उजड़ ही गयी है तो क्या 
दूसरा तुम जहाँ क्यों बसाते नहीं - 2 
दिल न चाहे भी तो साथ संसार के - 2 
चलना पड़ता है सब की ख़ुशी के लिए 
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए
प्यार से भी जरूरी कई काम हैं 
प्यार सब कुछ नहीं ज़िन्दगी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए

Friday 25 October 2019

Phool Tumhe Bheja Hai Khat Mein lyrics in Hindi - फूल तुम्हें भेजा है खत में

फिल्म - सरस्वतीचंद्र (1968)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - लता मंगेशकर, मुकेश 

 

फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है - 2 
प्रियतम मेरे मुझको लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है 
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती 
चूम ही लेता हाथ तुम्हारा पास जो तुम मेरे होती 
फूल तुम्हे भेजा है ख़त में 

नींद तुम्हे तो आती होगी क्या देखा तुमने सपना - 2
आँख खुली तो तन्हाई थी सपना हो न सका अपना 
तन्हाई हम दूर करेंगे ले आओ तुम शहनाई 
ले आओ तुम शहनाई 
प्रीत बढ़ा कर भूल ना जाना प्रीत तुम्ही ने सिखलाई 
फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है खत में 

ख़त से जी भरता ही नहीं अब नैन मिले तो चैन मिले -2 
चाँद हमारे अंगना उतरे कोई तो ऐसी रैन  मिले 
मिलना हो तो कैसे मिलें हम मिलने की सूरत लिख दो 
मिलने की सूरत लिख दो
नैन बिछाए बैठे हैं हम कब आओगे ख़त लिख दो 
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में

 

Friday 18 October 2019

Pal Pal Dil Ke Paas lyrics in Hindi - पल पल दिल के पास

फिल्म - ब्लैकमेल (1973)

गीतकार - राजेंद्र कृष्णा 

संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी 

स्वर - किशोर कुमार 

पल पल दिल के पास तुम रहती हो - 2
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आये
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरी दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने होकर भी क्यूं लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इक़रार करूँ
दीवानो की ये बातें दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो


 

Friday 11 October 2019

O Mere Dil Ke Chain lyrics in Hindi -

फिल्म - मेरे जीवन साथी (1972)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन 

स्वर - किशोर कुमार 

 

ओ मेरे दिल के चैन - 2 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये  
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये 

अपना ही साया देख के तुम जान-ए-जहां शरमा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आहें भरा कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

आप का अरमां आप का नाम मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं
जँचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये 
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला भी अक्सर गिर के संभल सकता हूं मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूं मैं
मांगा है तुम्हे दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम फैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन 
चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन






Chhup Gaye Saare Nazaare lyrics in Hindi - छुप गए सारे नज़ारे

फिल्म - दो रास्ते (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी, लता मंगेशकर 


छुप गए सारे नज़ारे ओए क्या बात हो गयी - 2 
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गयी - 2 
मिल गए नैना से नैना ओए क्या बात हो गयी - 2 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी - 2 

कल नहीं आना मुझे ना बुलाना कि मारेगा ताना ज़माना - 2 
तेरे होठों पे रात ये बहाना था गोरी तुझको तो आज नहीं आना था 
तू चली आयी दुहाई ओए क्या बात हो गयी - 2 
मैंने छोड़ा जमाना तेरे साथ हो गयी - 2 
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गयी 

अमवां के डाली पे गाये मतवाली कोयलिया काली निराली - 2 
सावन आने का कुछ मतलब होगा बादल छाने का कोई सबब होगा 
रिमझिम छाये घटायें ओए क्या बात हो गयी - 2 
तेरी चुनरी लहरायी बरसात हो गयी - 2 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी 

छोड़ ना बइयां पडूं तेरे पइयां तारों की छइयां में सईयां - 2 
इक वो दिन था मिलाती ना थी तू अँखियाँ इक ये दिन है तू जागे सारी सारी रतिया 
बन गयी गोरी चकोरी ओए क्या बात हो गयी - 2
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गयी - 2 
छुप गए सारे नज़ारे ओए क्या बात हो गयी 
दिल ने दिल को पुकारा मुलाक़ात हो गयी - 2


Ye Reshmi Zulfen lyrics in Hindi - ये रेशमी जुल्फें

फिल्म - दो रास्ते (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी 

 

ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2   
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2

जो ये आँखें शरम से झुक जाएँगी -2
सारी बातें यहीं बस रुक जाएँगी
चुप रहना ये अफ़साना कोई इनको ना बतलाना
इन्हे देख कर पी रहे हैं सभी  - 2
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2

जुल्फें मगरूर इतनी हो जाएँगी - 2
दिल को तड़पायेगी जी को तरसायेगी
ये कर देंगी दीवाना को इनको ना बतलाना
इन्हे देख कर जी रहें हैं सभी - 2
ये रेशमी ज़ुल्फ़ें ये शरबती आँखें 
इन्हें देख कर जी रहे हैं सभी - 2


Teri Mohabbat Ne Dil Mein Makam Kar Diya lyrics in Hindi - तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

 फिल्म - रंग (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तुम क्या जानो कितने दिन रात गुज़ारे मैंने तारे गिन-गिन - 2
याद तुम्हारी आती है मेरी नींद चुराती है
चैन मेरा ले के तूने मुझको बेचैन किया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया 
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया

तौबा मेरी तेरी पहली नज़र लूट के ले गयी मेरा जिगर - 2
बस एक दो मुलाकातों में आ गयी मैं तेरी बातों में 
अपना दिल दे के तुझको दिल तेरा मैंने लिया
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया - 2
मैंने भी अपना दिल ये जां तेरे नाम कर दिया 
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने
तेरी मोहब्बत ने दिल में मक़ाम कर दिया


Ye Dua Hai Meri Rab Se lyrics in Hindi - ये दुआ है मेरी रब़ से

फिल्म - सपने साजन के (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 


ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे 
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दोस्तों में सबसे 
मेरी दोस्ती पसंद आये मेरी दोस्ती पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से 

तू हुस्न के रंगों से लिखी हुई ग़ज़ल है - 2
तू प्यार के दरिया में खिलता हुआ कमल है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे शायरों में सबसे
मेरी शायरी पसंद आये मेरी शायरी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

मेरे दिल के आईने में तस्वीर है तुम्हारी - 2
अब तुम तो बन गए हो ज़िन्दगी हमारी
ये दुआ है मेरी रब से तुम्हें सादगी में सबसे
मेरी सादगी पसंद आये मेरी सादगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से

तुझसे नज़र मिला के मदहोश ज़िन्दगी है - 2
दिन रात मेरे दिल पे बस तेरी बेखुदी है
ये दुआ है मेरी रब से तुझे दीवानगी में सबसे
मेर्री दीवानगी पसंद आये मेरी दीवानगी पसंद आये
ये दुआ है मेरी रब से तुझे आशिक़ों में सबसे
मेरी आशिक़ी पसंद आये मेरी आशिक़ी पसंद आये
मेरी शायरी पसंद आये
मेरी दोस्ती पसंद आये 




Friday 27 September 2019

Abhi Saans Lene Ki Fursat Nahi Hai lyrics in Hindi - अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है

फिल्म - जीत (1996)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - सोनू निगम, अलका याज्ञनिक


अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो - 2
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो

कितना प्यारा प्यारा है शमां
प्यासे दिल की धड़कन है जवां
जाने कैसा छाया है नशा
यूं ना मुझको छेड़ो दिलरूबा
छोड़ो छोड़ो जाने-जाना तुम ऐसे शर्माना
कि अब सोचने की ज़रूरत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है तुम ही तुम निगाहों में हो

हाल-ए-दिल मैं तुमसे क्या कहूं
इतनी बेचैनी कैसे सहूं
तुमने ऐसा जादू क्या किया
बेताबी से धड़के है जिया
मेरे पहलू में रहना इक पल भी दूर न जाना
किसी और की दिल को हसरत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो

मैं तो हूं दीवाना बेखबर
पल पल तुमको देखे ही नज़र
कहता है ये चाहत का मौसम
इतना भी तो चाहो ना सनम
सिर्फ मुझे चाहत है तेरी मैं सबसे बेगाना
मुझे प्यार करने से फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है कि तुम मेरी बाँहों में हो
कि तुम मेरी बाँहों में हो -2

Wednesday 25 September 2019

Chehra Kya Dekhte Ho lyrics in Hindi - चेहरा क्या देखते हो

फिल्म - सलामी (1994)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू


चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना
मौसम पल में बदल जाएगा पत्थर दिल भी पिघल जाएगा
मेरी मोहब्बत में है कितना असर देखो ना
कितना असर देखो ना

थोड़े करीब आओ ऐसे ना इतराओ मुझसे सनम दूर बैठे हो क्या -2
बेचैन कर दूंगा इतना तुम्हें आ के लिपट जाओगी दिलरूबा
ऐसे क्या सोचती हो आ के इधर देखो ना
आ के इधर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

मैं तो तुम्हारी हूं तुम पे दिल हारी हूं फिर किसलिए है ये बेताबियां -2
आ के गले से लगा लो मुझे अब दूरियां ना रहे दरमियां
किसने तुम्हें रोका है शाम-ओ-सहर देखो ना
शाम-ओ-सहर देखो ना
चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो ना
दिल में उतर कर देखो ना

Tuesday 24 September 2019

Main Tere Ishq Mein Mar Na Jaun Kahin lyrics in Hindi - मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं

फिल्म - लोफर (1973)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल

स्वर - लता मंगेशकर


मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
खूबसूरत है तू तो हूं मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में

शौक़ से तू मेरा इम्तिहान ले -2
तेरे कदमों पे रख दी है जान ले
बेकदर बेखबर मान जा ज़िद न कर
तोड़ कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं
इस तरह मुस्कुराने की कोशिश न कर
खूबसूरत है तू तो हूं मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में


कब से बैठी हूं मैं इंतजार में -2
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम तेरे सर की कसम
याद चाहे न कर तू मुझे ग़म नहीं
हां मगर भूल जाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कहीं 
तू मुझे आजमाने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क में



Sunday 22 September 2019

Milti Hai Zindagi Mein lyrics in Hindi - मिलती है जिंदगी में

फिल्म - आंखें (1968)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - रवि

स्वर - लता मंगेशकर


मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी - 3
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी -2

शरमा के मुंह ना फेर नज़र के सवाल पर -2
लाती है ऐसे मोड़ पे क़िस्मत कभी कभी -2
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी

तन्हा न कट सकेंगे जवानी के रास्ते -2
पेश आएगी किसी की जरूरत कभी कभी -2
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी

फिर खो न जाएं हम कहीं दुनिया की भीड़ में -2
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी -2

Friday 20 September 2019

Chalo Ek Baar Fir Se lyrics in Hindi - चलो एक बार फिर से

फिल्म - गुमराह (1963)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - रवि

स्वर - महेंद्र कपूर


चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों 
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूं दिलनवाज़ी की 
न तुम मेरी तरफ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाए मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कशमकश का राज़ नज़रों से
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -2

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाईयां हैं मेरे माज़ी की
तुम्हारे साथ भी गुजरी हुई रातों के साए हैं
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -2

तआरुफ़ रोग हो जाए तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाए तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन
उसे इक खुबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों -3

Aa Laut Ke Aaja Mere Meet lyrics in Hindi - आ लौट के आजा मेरे मीत

फिल्म - रानी रूपमती (1957)

गीतकार -  भरत व्यास

संगीतकार - श्री नाथ त्रिपाठी

स्वर - मुकेश


लौट के आ, लौट के आ, लौट के आ
आ लौट के आजा मेरे मीत
आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं - 2
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
मेरा सूना पड़ा रे संगीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत

बरसे गगन मेरे बरसे नयन देखो तरसे है मन अब तो आजा - 2
शीतल पवन ये लगाए अगन ओ सजन अब तो मुखड़ा दिखा जा
तूने भली रे निभाई प्रीत
तूने भली रे निभाई प्रीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत

एक पल है हंसना एक पल है रोना ऐसा है जीवन का खेला -2
एक पल है मिलना एक पल बिछड़ना दुनिया है दो दिन का मेला
ये घड़ी न जाए बीत
ये घड़ी न जाए बीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
मेरा सूना पड़ा रे संगीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
आ लौट के आजा मेरे मीत


Monday 16 September 2019

Wahi Phir Mujhe Yaad Aane Lage Hain - वही फिर मुझे याद आने लगे हैं

वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं

वो हैं पास और याद आने लगे हैं
मोहब्बत के होश अब ठिकाने लगे हैं

सुना है हमें वो भुलाने लगे हैं
तो क्या हम उन्हें याद आने लगे हैं

हटाए थे जो राह से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं

ये कहना था उनसे मुहब्बत है मुझको
ये कहने में मुझको जमाने लगे हैं

हवाएं चलीं और न मौजें ही उठी
अब ऐसे भी तूफ़ान आने लगे हैं

कयामत यक़ीनन करीब आ गई है
'खु़मार' अब तो मस्जिद में जाने लगे हैं

                                                  ~~ खु़मार बाराबंकवी

Friday 23 August 2019

Hamne Dekhi Hai Un Aankhon Ki Mahakati Khushboo lyrics in Hindi - हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू

फिल्म - खामोशी (1969)

गीतकार - गुलज़ार

संगीतकार - हेमंत कुमार

स्वर - लता मंगेशकर


हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू
हाथ से छू के इन्हें रिश्ते का इल्ज़ाम ना दो
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू
हाथ से छू के इन्हें रिश्ते का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है

प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं
एक खामोशी है, सुनती है, कहा करती है
न ये बुझती है, न रूकती है, न ठहरी है कहीं
नूर की बूंद है सदियों से बहा करती है
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू
हाथ से छू के इन्हें रिश्ते का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है

मुस्कुराहट सी खिली रहती है आंखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, कांपते होठों पे मगर
कितने खामोश से अफसाने रूके रहते हैं
सिर्फ एहसास है ये रूह से महसूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आंखों की महकती खुशबू
हाथ से छू के इन्हें रिश्ते का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है



Thursday 22 August 2019

Milne Ki Tum Koshish Karna lyrics in Hindi - मिलने की तुम कोशिश करना

फिल्म - दिल का क्या कसूर (1992)

गीतकार - मदन पाल

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - आशा भोंसले, कुमार सानू


मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
 
जब भी तेरा जी चाहे तू पास मेरे आ जाना
मेरा प्यार बस तेरे लिए है तू ना कभी घबराना  -2
लेकिन सपनों में मिलने की कभी ना कोशिश करना -2
सपना तो टूट जाता है -4

होती है बेदर्द बहुत ही इस दुनिया की रस्में
मुश्किल कर देती हैं निभाना प्यार वफ़ा की कसमें -2
शीशे जैसे अरमां लेकर राहों से ना गुज़रना -2 
मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी ना करना -2
वादा तो टूट जाता है -4
 

Tumhare Shehar Ka Mausam Bada Suhana Lage lyrics in Hindi - तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे



तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे

मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे


तुम्हारे बस में अगर हो तो भूल जाओ मुझे

तुम्हें भुलाने में शायद मुझे जमाना लगे


जो डूबना है तो इतने सुकून से डूबो

के आस पास की लहरों को भी पता ना लगे


वो फूल जो मेरे दामन से हो गए मंसूब

ख़ुदा करे उन्हें बाज़ार की हवा ना लगे


न जाने क्या है किसी की उदास आँखों में

वो मुंह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा ना लगे


तू इस तरह से मेरे साथ बेवफ़ाई कर

के तेरे बाद मुझे कोई बेवफ़ा ना लगे


तुम आँख मूँद के पी जाओ ज़िंदगी 'क़ैसर'

के एक घूँट में शायद ये बदमज़ा ना लगे



~~ क़ैसर-उल जाफ़री

Friday 14 June 2019

Khata to Jab Ho lyrics in Hindi - ख़ता तो जब हो

फिल्म - दिल का क्या कसूर (1992)

गीतकार - अनवर सागर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक 

 

खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें -3
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं -2

अमीर तू है-2 तो इतना जरा बता दे मुझे
गरीब मैं हूँ मगर ये मेरी खता तो नहीं-2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

तुझे भी प्यार है-2 मुझसे मैं जानती हूँ सनम
ये बात और है मुझसे कभी कहा तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं

हर एक पल मैं-2 तुझे याद किया करता हूँ
तुझे भुला के मैं पल भर कभी जिया तो नहीं -2
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं
खता तो जब हो के हम हाल-ए-दिल किसी से कहें
किसी को चाहते रहना कोई खता तो नहीं-4

Kitni Chahat Chhupayen Baitha Hoon lyrics in Hindi - कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ


फिल्म - हिम्मतवर (1996)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - बाबुल सुप्रियो, साधना सरगम


कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
सारी दुनिया भुलाये बैठी हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं

शोख़ धड़कन की जवानी तुम हो
अब तो साँसों की रवानी तुम हो
जो लिखी है मेरे ख्यालों ने
खूबसूरत वो कहानी तुम हो
 मैं भी सपने सजाये बैठी हु
ये ना कहना के बेक़रार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं

चाँद तारों की सुहानी रातें
कैसे भूलूँगी वो मुलाकातें
कितनी दिलकश है कितनी प्यारी है
याद आती है तुम्हारी बातें
दिल की शम्मां जलाए बैठा हूँ
अब तो खुद पे भी इख़्तियार नहीं
सारी दुनिया भुलाये बैठी हु
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं
तुम जो आये हो मेरी दुनिया में
अब किसी का भी इंतज़ार नहीं
कितनी चाहत छुपाए बैठा हूँ
ये ना सोचो कि मुझको प्यार नहीं

Monday 18 March 2019

Muskurane Ki Wajah Tum Ho lyrics in Hindi

                      मुस्कुराने की वज़ह तुम हो

फिल्म - सिटी लाइट्स (2014)

गीतकार - रश्मि सिंह

संगीतकार - जीत गांगुली 

स्वर - अरिजीत सिंह 


मुस्कुराने की वज़ह तुम हो 
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाए ना, जाए ना, जाए ना
ओ रे पिया रे
जिया जाए ना, जाए ना, जाए ना
ओ रे पिया रे
ओ रे लम्हें तू कहीं मत जा
हो सके तो उम्र भर थम जा
जिया जाए ना, जाए ना, जाए ना
ओ रे पिया रे
जिया जाए ना, जाए ना, जाए ना
ओ रे पिया रे, पिया रे

धूप आए तो, छांव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में
भीग संग जाना
धूप आए तो, छांव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में भीग संग जाना - 2
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे, पिया रे

जो मिले उसमें काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियां थोड़े आंसू बांट लेंगे हम - 2
जो मिले उसमें काट लेंगे हम
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे, पिया रे
मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे
जिया जाए ना जाए ना जाए ना
ओ रे पिया रे, पिया रे

Bol Naa Halke Halke lyrics in Hindi

                          बोल ना हल्के  - हल्के 

फिल्म  - झूम बराबर झूम (2007)

गीतकार - गुलज़ार 

संगीतकार - शंकर-एहसान-लॉय 

स्वर - रहत फ़तेह अली खान, महालक्ष्मी अय्यर 


धागे तोड़ लाओ चाँदनी से नूर के
घूंघट ही बना लो रौशनी से नूर के
शर्म आ गयी तो आगोश में लो
साँसों से उलझी रहे मेरी सांसें
बोल ना हल्के-हल्के, बोल ना हल्के-हल्के
होंठ से हल्के-हल्के, बोल ना हल्के

आ नींद का सौदा करें, इक ख्वाब दें, इक ख्वाब लें
इक ख्वाब तो आँखों में है, इक चाँद के तकिये तले
कितने दिनों से ये आसमां भी सोया नहीं है, इसको सुला दे
बोल ना हल्के-हल्के, बोल ना हल्के-हल्के
होंठ से हल्के-हल्के, बोल ना हल्के
 
उमरें लगी कहते हुए, दो लफ्ज़ थे इक बात थी
वो इक दिन सौ साल का, सौ साल की वो रात थी
कैसा लगे जो चुपचाप दोनों, पल-पल में पूरी सदियाँ बिता दें
बोल ना हल्के-हल्के, बोल ना हल्के-हल्के
होंठ से हल्के-हल्के, बोल ना हल्के
होंठ से हल्के-हल्के, बोल ना हल्के

Suna Hai Log Use Aankh Bhar Ke Dekhte Hain - सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

सुना है रब्त है उसको ख़राब हालों से
सो अपने आप को बरबाद कर के देखते हैं

सुना है दर्द की गाहक है चश्म-ए-नाज़ उसकी
सो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं

सुना है उसको भी है शेर-ओ-शायरी से शगफ़
सो हम भी मोजज़े अपने हुनर के देखते हैं

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

सुना है रात उसे चाँद तकता रहता है
सितारे बाम-ए-फ़लक से उतर के देखते हैं

सुना है हश्र हैं उसकी ग़ज़ाल सी आँखें
सुना है उस को हिरन दश्त भर के देखते हैं

सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं

सुना है रात से बढ़ कर हैं काकुलें उसकी
सुना है शाम को साये गुज़र के देखते हैं

सुना है उसकी सियाह चश्मगी क़यामत है
सो उसको सुरमाफ़रोश आह भर के देखते हैं

सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पर इल्ज़ाम धर के देखते हैं

सुना है आईना तमसाल है जबीं उसकी
जो सादा दिल हैं उसे बन सँवर के देखते हैं

सुना है जब से हमाइल हैं उसकी गर्दन में
मिज़ाज और ही लाल-ओ-गौहर के देखते हैं

सुना है चश्म-ए-तसव्वुर से दश्त-ए-इम्काँ में
पलंग ज़ाविए उसकी कमर के देखते हैं

सुना है उसके बदन के तराश ऐसे हैं
के फूल अपनी क़बायेँ कतर के देखते हैं

वो सर-ओ-कद है मगर बे-गुल-ए-मुराद नहीं
के उस शजर पे शगूफ़े समर के देखते हैं

बस एक निगाह से लुटता है क़ाफ़िला दिल का
सो रहर्वान-ए-तमन्ना भी डर के देखते हैं

सुना है उसके शबिस्तान से मुत्तसिल है बहिश्त
मकीन उधर के भी जलवे इधर के देखते हैं

रुके तो गर्दिशें उसका तवाफ़ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं

किसे नसीब के बे-पैरहन उसे देखे
कभी-कभी दर-ओ-दीवार घर के देखते हैं

कहानियाँ हीं सही सब मुबालग़े ही सही
अगर वो ख़्वाब है ताबीर कर के देखते हैं

अब उसके शहर में ठहरें कि कूच कर जायेँ
फ़राज़ आओ सितारे सफ़र के देखते हैं

अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं
फ़राज़ अब ज़रा लहजा बदल के देखते हैं

जुदाइयां तो मुक़द्दर हैं फिर भी जाने सफ़र
कुछ और दूर ज़रा साथ चलके देखते हैं

रह-ए-वफ़ा में हरीफ़-ए-खुराम कोई तो हो
सो अपने आप से आगे निकल के देखते हैं

तू सामने है तो फिर क्यों यकीं नहीं आता
यह बार बार जो आँखों को मल के देखते हैं

ये कौन लोग हैं मौजूद तेरी महफिल में
जो लालचों से तुझे, मुझे जल के देखते हैं

यह कुर्ब क्या है कि यकजाँ हुए न दूर रहे
हज़ार इक ही कालिब में ढल के देखते हैं

न तुझको मात हुई न मुझको मात हुई
सो अबके दोनों ही चालें बदल के देखते हैं

यह कौन है सर-ए-साहिल कि डूबने वाले
समन्दरों की तहों से उछल के देखते हैं

अभी तलक तो न कुंदन हुए न राख हुए
हम अपनी आग में हर रोज़ जल के देखते हैं

बहुत दिनों से नहीं है कुछ उसकी ख़ैर ख़बर
चलो फ़राज़ को ऐ यार चल के देखते हैं

                   
                                                                    ~ अहमद फ़राज़ 

Friday 8 March 2019

Dil Hai Ki Manta Nahi lyrics in Hindi

                      दिल है कि मानता नहीं 

फिल्म - दिल है कि मंटा नहीं (1991)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

 

दिल है कि मानता नहीं - 2
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत 
ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2  

तेरी वफायें तेरी मुहब्बत सब कुछ है मेरे लिए 
तूने दिया है नज़राना दिल का हम तो हैं तेरे लिए 
ये बात सच है सब जानते हैं तुमको भी है ये यकीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 
 
दिल तो ये चाहे, हर पल तुम्हे हम बस यूँ ही देखा करे 
मर के भी हम ना तुमसे जुदा हो, आओ कुछ ऐसा करे 
मुझ में समा जा, आ पास आ जा, हमदम मेरे हमनशीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2 

हम तो मोहब्बत करते हैं तुम से, हमको है बस इतनी खबर 
तन्हा हमारा मुश्किल था जीना, तुम जो ना मिलते अगर 
बेताब साँसे, बेचैन आँखे कहने लगी बस यही 
दिल है कि मानता नहीं - 2
ये बेकरारी क्यों हो रही है ये जानता ही नहीं 
दिल है कि मानता नहीं - 2

Thursday 7 March 2019

Kitni Hasrat Hai Hame Tumse Dil Lagane Ki lyrics in Hindi

              कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की 

फिल्म - सैनिक (1993)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की - 2
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम, मेरी धड़कन की सदा हो तुम - 2
मेरी साँसों की जरूरत हो, दिलरूबा जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 

कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की

गुल की खुशबू है हवाओं में, मैं चलूँ प्यार की राहों में
मेरी यादों में सदाओं में, तुम हो ख्वाबों में निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से, मैं रहूँ तेरी पनाहों में 
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ 
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की
पास आने की तुम्हे ज़िन्दगी में लाने की
मैं दिल की बात भला कैसे कहूँ, कैसे कहूँ




Teri Ummeed Tera Intezaar Karte Hain lyrics in Hindi

                   तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं 

फिल्म - दीवाना (1992)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं - 2

तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2

ख़्वाब आँखों में अब नहीं आते
अब तो पलकों में तुम समाये हो
हर घड़ी साथ साथ रहते हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
दिल की दुनिया में घर बसाए हो
तेरी हर बात पे हम ऐतबार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2

हमको जिसकी थी वो तलाश हो तुम
खुशबु सांसो की दिल की प्यास हो तुम
तेरे आशिक तेरे दीवाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
सारी दुनिया से हम बेगाने हैं
जान हम प्यार तुम्हे बेशुमार करते हैं - 2
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं - 2
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं
जानेमन हम भी तुमपे जान निसार करते हैं
ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं -3
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैंतेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसेप्यार करते हैं

Read more: https://www.hinditracks.in/2013/11/teri-umeed-tera-intezar-hindi-lyrics-kumar-sanu.html
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैंतेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसेप्यार करते हैं

Read more: https://www.hinditracks.in/2013/11/teri-umeed-tera-intezar-hindi-lyrics-kumar-sanu.html

Wo Hum Se Khafa Hain lyrics in Hindi

                 वो हम से ख़फ़ा हैं हम उनसे ख़फ़ा हैं

फिल्म - तुमसा नहीं देखा (2004)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - श्रेया घोषाल, उदित नारायण  


वो हमसे खफा हैं, हम उनसे खफा हैं - 2
मगर बात करने को जी चाहता है
बड़ी दिलनशीं हैं, ये उनकी अदाएँ
अदाओं पे मरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
 
जो कहना है उनसे कहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
जो कहना है उनसे कहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
बिना कुछ कहे हम रहें भी तो कैसे
कसम चाहतों की मोहब्बत में अब तो
हदों से गुजरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
 
जो दिल की दुआ है कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
जो दिल की दुआ है कभी काम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
घड़ी दो घड़ी को तो आराम आए
सनम बाजुओं के  हसीं दायरे में 
रो कर बिखरने को जी चाहता है 
वो हमसे खफा हैं, हम उनसे खफा हैं
मगर बात करने को जी चाहता है
बड़ी दिलनशीं हैं, ये उनकी अदाएँ
अदाओं पे मरने को जी चाहता है
वो हमसे खफा हैं हम उनसे खफा हैं
   

Monday 25 February 2019

Aaoge Jab Tum Saajna lyrics in Hindi

                       आओगे जब तुम साजना 

फिल्म - जब वी मेट (2007)

गीतकार - इरशाद कामिल 

संगीतकार - प्रीतम चक्रबर्ती 

स्वर - उस्ताद राशिद खान 


आओगे जब तुम ओ साजना - 2  
अंगना फूल खिलेंगे
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे

नैना तेरे कजरारे हैं, नैनों पे हम दिल हारे हैं
अनजाने ही तेरे नैनों ने वादे किए कई सारे हैं
साँसों की लय मद्धम चलें, तोसे कहे
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे


चंदा को ताकूँ रातों में, है ज़िन्दगी तेरे हाथों में
पलकों पे झिलमिल तारें हैं, आना भरी बरसातों में
सपनों का जहाँ, होगा खिला खिला
बरसेगा सावन -2  झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ साजना 
अंगना फूल खिलेंगे

Tumhari Nazaro Mein Hamne Dekha lyrics in Hindi

                      तुम्हारी नज़रों में हमने देखा 

फिल्म - कल की आवाज़ (1992)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, आशा भोंसले 


तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
हमारी सांसों को छू के देखो -2
तुम्हारी खुशबू महक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है
 
क़सम ख़ुदा की यक़ीन करलो  - 2 
कहीं भी ना होगा हुस्न ऐसा 
न देखो ऐसे झुका के पलकें - 2 
हमारी नीयत बहक रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2 

तुम्हारी उल्फ़त में जानेजाना - 2 
हमें मिली थी जो एक धड़कन 
हमारे सीने में आज तक वो - 2 
तुम्हारी धड़कन धड़क रही हैं 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2
तुम्हारे होठों की सुर्खियों से -2
वफ़ा की शबनम छलक रही है 
तुम्हारी नज़रों में हम ने देखा अजब सी चाहत झलक रही है - 2

Tu Jaane Na lyrics in Hindi

                             तू जाने ना

फिल्म - अजब प्रेम की गज़ब कहानी 

गीतकार -  इरशाद कामिल

संगीतकार - प्रितम चक्रबर्ती

स्वर - आतिफ़ असलम 

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
मिलके भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4
निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हुबहू
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
तू जाने ना - 4

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हुए ना बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम ना मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ सोचे ये
हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता ना पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए
तू जाने ना - 4

saari Raat Teri Yaad Mujhe Aati Rahi lyrics in Hindi

                 सारी रात तेरी याद मुझे आती रही 

फिल्म - फुटपाथ (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार -  नदीम-श्रवण

स्वर - अलका याग्निक, उदित नारायण

 

हाय पल पल मेरी जान जाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय कितना मुझे तड़पाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

हर आहट पे ऐसा लगा कि मेरा सोना दिलबर आया
कैसे कहाँ कब तुमसे मिलूँ मैं सोचा लेकिन मिल नहीं पाया
हाय तेरा नाम लिख लिख के मिटाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2

बादल गरजा बिजली चमकी बारिश भी थी तेज़ तूफानी
छेड़ रही थी सर्द हवाएं दिल में आती थी शैतानी
हाय रह रह के काली घटा छाती रही - 2
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 2
हाय पल पल मेरी जान जाती रही
हाय कितना मुझे तड़पाती रही
सारी रात तेरी याद मुझे आती रही - 4



 



Sunday 24 February 2019

Jab Koi Baat Bigad Jaaye lyrics in Hindi

                     जब कोई बात बिगड़ जाए 

फिल्म - जुर्म (1990)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - राजेश रोशन 

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
ना कोई है, ना कोई था ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा ओ हमनवाज़ - 2

हो चांदनी जब तक रात देता है हर कोई साथ
तुम मगर अंधेरों में ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

वफादारी की वो रस्में निभायेंगे हम तुम कस्में
एक भी सांस ज़िन्दगी की जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

दिल को मेरे हुआ यकीं हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाये, जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़

Honthon Se Chhu Lo Tum lyrics in Hindi

                          होंठों से छू लो तुम 

फिल्म - प्रेम गीत (1981)

गीतकार - इंदीवर 

संगीतकार - जगजीत सिंह 

स्वर - जगजीत सिंह 


होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो - 2 
बन जाओ मीत मेरे, मेरी प्रीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन - 2 
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन 
नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो - 2

आकाश का सूनापन मेरे तन्हा मन में - 2 
पायल छनकाती तुम आ जाओ जीवन में 
साँसें देकर अपनी संगीत अमर कर दो
संगीत अमर कर दो मेरा गीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझसे मुझे जो भी लगा प्यारा - 2 
सब जीत गए मुझसे मैं हर दम ही हारा 
तुम हार के दिल अपना मेरी जीत अमर कर दो - 2 
होंठों से छू लो तुम, मेरा गीत अमर कर दो

Hosh Walon Ko Khabar Kya Bekhudi Kya Cheez Hai lyrics in Hindi

               होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है 

फिल्म - सरफ़रोश (1999)

गीतकार - निदा फाज़ली 

संगीतकार - जतिन-ललित 

स्वर - जगजीत सिंह 


होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है
होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है

उनसे नज़रें क्या मिलीं रौशन फिज़ाएँ हो गयीं - 2
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है
 
खुलती जुल्फों ने सिखाई मौसमों को शायरी - 2
झुकती आँखों ने बताया मयकशी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है

हम लबों से कह ना पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी - 2
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है - 2
इश्क कीजै फिर समझिये - 2  ज़िन्दगी क्या चीज़ है

Abhi Naa Jao Chhod Kar lyrics in Hindi

                         अभी ना जाओ छोड़ कर 

फिल्म - हम दोनों (1961)

गीतकार - साहिर लुधियानवी

संगीतकार - जयदेव

स्वर - आशा भोंसले, मो. रफ़ी 

 

अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं - 2
अभी अभी तो आई हो, अभी अभी तो
अभी अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नजर ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल संभल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं 
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं
.
सितारे झिलमिला उठे
सितारे झिलमिला उठे, चराग जगमगा उठे
बस अब ना मुझ को टोकना
बस अब ना मुझ को टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गयी अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं 
अभी नहीं अभी नहीं 
नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़ कर के दिल अभी भरा नहीं
 
अधूरी आस
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
के ज़िन्दगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मकाम आयेंगे, जो हम को आजमाएंगे
बुरा ना मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं  

Likhe Jo Khat Tujhe Wo Teri Yaad Mein lyrics in Hindi

                      लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में 

फिल्म -कन्यादान (1968)

गीतकार - नीरज 

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मो. रफ़ी 


लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे

कोई नगमा कहीं गूँजा, कहा दिल ने ये तू आई
कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुशबू कहीं बिख़री, लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे


फ़िज़ा रंगीं अदा रंगीं, ये इठलाना, ये शरमाना
ये अंगड़ाई, ये तन्हाई, ये तरसा कर चले जाना
बना देगा नहीं किसको, जवां जादू ये दीवाना
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे


जहाँ तू है, वहाँ मैं हूँ, मेरे दिल की तू धड़कन है
मुसाफ़िर मैं, तू मंज़िल है, मैं प्यासा हूँ, तू सावन है
मेरी दुनिया, ये नज़रें हैं, मेरी जन्नत ये दामन है
लिखे जो ख़त तुझे वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ, तो फूल बन गए
जो रात आई तो, सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे

Mere Sapno Ki Raani Kab Aayegi Tu lyrics in Hindi

                       मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू 

फिल्म -आराधना (1969)

गीतकार - आनंद बख्शी 

संगीतकार - सचिन बर्मन 

स्वर - किशोर कुमार 


मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंगरलियाँ पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू 
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ


फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ 
चली आ, तू चली आ 
चली आ, आ तू चली आ

Aane Se Uske Aaye Bahar lyrics in Hindi

                          आने से उसके आए बहार 

फिल्म - जीने की राह (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी 

आने से उसके आए बहार, जाने से उसके जाए बहार
बडी मस्तानी है मेरी महबूबा, मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा
आने से उसके आए बहार, जाने से उसके जाए बहार
बडी मस्तानी है मेरी महबूबा, मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा
 
गुनगुनाए ऐसे जैसे बजते हो घुँघरू कहीं पे
आके पर्वतों से जैसे गिरता हो झरना ज़मीं पे
झरनों की मौज है वो, मौजों की रवानी है मेरी
महबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा

बन संवर के निकले, आए सावन का जब जब महीना
हर कोई ये समझे, होगी वो कोई चंचल हसीना
पूछो तो कौन है वो, रुत ये सुहानी है मेरी
महबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा

इस घटा को मैं तो, उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो, उसका लहराता आंचल कहूँगा
कलियों का बचपन है, फूलों की जवानी है मेरी महबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा
 
बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें
हम ना जाने क्या क्या, करते रहते हैं आपस में बातें
मैं थोड़ा दीवाना, थोड़ी सी दीवानी है मेरी महबूबा 

मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा
 
सामने मैं सबके नाम उसका नही ले सकूंगा
वो शरम के मारे रुठ जाए तो मैं क्या करुंगा

हूरों की मल्लिका है, परियों की रानी है मेरी महबूबा  
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी महबूबा
बडी मस्तानी है मेरी महबूबा

Raat Kali Ek Khwab Mein Aayi lyrics in Hindi

                       रात कली एक ख्वाब में आई

फिल्म - बुढ्ढा मिल गया (1971)

गीतकार - मज़रूह सुल्तानपुरी

संगीतकार - राहुल देव बर्मन

स्वर - किशोर कुमार

रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई - 2
सुबह को जब हम नींद से जागे आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत, चाहे हँसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे, मुझको खबर नहीं, हो सके तुम्हीं बता दो
तुमने कदम तो रखा जमीं पर, सीने में क्यों झनकार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

आँखों में काजल और लटों में काली घटा का बसेरा
सांवली सूरत मोहनी मूरत, सावन रुत का सवेरा
जबसे ये मुखड़ा दिल में खिला है, दुनिया मेरी गुलज़ार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

यूँ तो हसीनों के माहाजबीनों के, होते हैं रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के, देखा है जब तुम्हें, तुम लगे और भी प्यारे
बाहों में ले लूं, ऐसी तमन्ना एक नहीं कई बार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई और गले का हार हुई

Saturday 23 February 2019

Aaj Tujhse Jo Kehna Hai Kehne De lyrics in Hindi

                      आज तुझसे जो कहना है कहने दे 

फिल्म - हंगामा (2003)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक , उदित नारायण 


आज तुझसे जो कहना है कहने दे - 2 
तेरा दिल मेरे पास रहने दे - 2 
आज तुझसे जो कहना है कहने दे - 2 
मेरा दिल मेरे पास रहने दे - 2

मेरी आँखें तेरा चेहरा, चेहरे पे दिल ठहरा
मेरी धड़कन पे हर दम तेरी यादों का पहरा
बेताबी तड़पाये दिल मेरा घबराए
तेरी बातों का जादू मुझपे न चल जाए
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दे - 2
तेरा दिल मेरे पास रहने दे - 2 
आज तुझसे जो कहना है कहने दे - 2 
मेरा दिल मेरे पास रहने दे - 2

तेरे होठों से खेलूं, तेरी जुल्फें सुलझाऊं
तुझे बाहों में लेके, तेरा तन मन महकाऊं
मस्ताना आलम है, मौसम है सिन्दूरी
डर लगता है मुझको रहने दे कुछ दूरी
मुझे रग-रग में तेरी बहने दे - 2
तेरा दिल मेरे पास रहने दे - 2 
आज तुझसे जो कहना है कहने दे - 2 
मेरा दिल तेरे पास रहने दे - 2

Jo Padhte Rahe Hum Kitab-e-Mohabbat Lyrics in Hindi

                 जो पढ़ते रहे हम किताब-ए-मोहब्बत


जो पढ़ते रहे हम क़िताब-ए-मोहब्बत 
नहीं पा सके हम जवाब-ए-मोहब्बत 

चले आओ रंज़िश को दिल में छुपा कर
अभी भूल जाओ हिसाब-ए-मोहब्बत

मेरी बात मानो जरा तुम भी पी लो 
है अमृत सा पानी शराब-ए-मोहब्बत

मिलो इस तरह जैसे गंगा में जमुना  
कहीं दूर रख दो हिज़ाब-ए-मोहब्बत

ना घबराओ ग़ुमनाम दिल अपना खोलो 
चुका दो सभी के हिसाब-ए-मोहब्बत

Thursday 21 February 2019

Khamosh Lab Hain Jhuki Hain Palken lyrics in Hindi

                 खामोश लब हैं झुकी हैं पलकें


ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है
अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में अभी मोहब्बत नई-नई है 
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है

अभी न आएगी नींद तुमको अभी न हमको सुकूं मिलेगा 
अभी तो धड़केगा दिल ज्यादा अभी ये चाहत नई-नई है
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है

बहार का आज पहला दिन है चलो चमन में टहल के आएं 
फ़ज़ां में खुशबू नयी नयी है गुलों पे रंगत रंगत नई-नई है
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है

जो खानदानी रईस हैं वो मिज़ा रखते हैं नरम अपना 
तुम्हारा लहज़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है

जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा कि आके बैठे हैं पहली सफ़ में 
अभी से उड़ने लगे हवा में अभी तो शोहरत नई-नई है 
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है

बमों की बरसात हो रही है पुराने जांबाज़ सो रहे हैं 
गुलाम दुनिया को कर रहा वो जिसकी ताकत नई-नई है
ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें दिलों में उल्फत नई-नई है
 


                                                                                 ~ शबीना अदीब 

Ye Tay Hua Tha Lyrics in Hindi

                            ये तय हुआ था 

हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था
मिले कि बिछड़े मगर तुम्हीं से वफ़ा करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था

कहीं रहो तुम कहीं रहें हम मगर मोहब्बत रहेगी कायम
जो ये खता है तो उम्र भर ये खता करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था

उदासियाँ हर घडी हो लेकिन हयात काँटों भरी हो लेकिन
हुतूत फूलों की पत्तियों पर लिखा करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था

जहाँ मुक़द्दर मिलाएगा अब वहां मिलेंगे ये शर्त कैसी
जहाँ मिले थे वहीं हमेशा मिला करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था 

लिपट के रो लेंगे जब मिलेंगे गम अपना अपना बयां करेंगे
मगर ज़माने से मुस्कुरा कर मिला करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था

किसी के आँचल में खो गए तुम बताओ क्यूँ दूर हो गए तुम 
कि जान देकर भी हक़ वफ़ा का अदा करेंगे ये तय हुआ था
हमेशा एक दूसरे के हक़ में दुआ करेंगे ये तय हुआ था 


                                                                           ~ शबीना अदीब