Sunday 11 February 2018

Kisi Nazar Ko Tera Intezar Aaj Bhi Hai lyrics in Hindi

              किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है  

फ़िल्म – ऐतबार (1985)

संगीतकार – बप्पी लाहिरी

गीतकार – हसन कमाल

स्वर  – आशा भोंसले, भूपिंदर सिंह

 

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है-2
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

वो वादियाँ वो फ़ज़ायें कि हम मिले थे जहाँ-2
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास-2
कि मेरे दिल पे उन्हें इख़्तियार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया-2
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया

यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है-2
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं-2
कि जिन को सोच के दिल सोग़वार आज भी है
वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है





 

Friday 9 February 2018

Sochta Hoon Ki Wo Kitne Masoom The lyrics in Hindi

               सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे 



सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
मैंने पत्थर से जिनको बनाया सनम
वो खुदा हो गए देखते देखते

हश्र है वहशत-ए-दिल की आवारगी
हमसे पूछोमोहब्बत की दीवानगी
जो पता पूछते थे किसी का कभी
लापता हो गए देखते देखते

हमसे ये सोच कर कोई वादा करो
एक वादे पे उमरें गुजर जायेंगी
ये है दुनिया यहाँ कितने अहल-ए-वफ़ा
बेवफा हो गए देखते देखते

गैर की बात तस्लीम क्या कीजिये
अब तो ख़ुद पे भी हमको भरोसा नहीं
अपना साया समझते थे जिनको कभी
वो जुदा हो गए देखते देखते

Thursday 8 February 2018

Hame To Ab Bhi Wo Gujra Jamana Yaad Aata Hai lyrics in Hindi

            हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है 


हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है -2 
तुम्हे भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

हवाएं तेज़ थी बारिश भी थी तूफ़ान भी था लेकिन -3 
तेरा ऐसे में भी वादा निभाना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

गुजर चुकी थी बहुत रात बातों बातों में -3 
फिर उठ के वो तेरा शम्मा बुझाना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

घटाएं कितनी ही देखी हैं पर मुझे 'इसरार' -3 
किसी का रुख पे वो जुल्फें गिराना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है
तुम्हे भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

                                                           ~ मुनीर नियाज़ी                           

 

Wednesday 7 February 2018

Chamakte Chand Ko Tuta Hua Tara Bana Dala lyrics in Hindi

            चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला 

फिल्म: आवारगी (1990)

गीतकार: आनंद बक्षी

संगीतकार: अनु मालिक

स्वर: गुलाम अली

  

चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला

बड़ा दिलकश, बड़ा रँगीन, है ये शहर कहते हैं
यहाँ पर हैं हज़ारों घर, घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

मैं इस दुनिया को अक्सर देखकर हैरान होता हूँ
न मुझसे बन सका छोटा सा घर, दिन रात रोता हूँ
खुदाया तूने कैसे ये जहां सारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

मेरे मालिक, मेरा दिल क्यूँ तड़पता है, सुलगता है
तेरी मर्ज़ी, तेरी मर्ज़ी पे किसका ज़ोर चलता है
किसी को गुल, किसी को तूने अंगारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

Tuesday 6 February 2018

Itna Toota Hoon Chhune Se Bikhar Jaunga lyrics in Hindi

                      इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊंगा

इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2 

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो -2
मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई -2
कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का -2 
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की 'नज़र' -2
मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
बिखर जाऊँगा.... बिखर जाऊँगा ....

                                                                   ~ मोईन नज़र

Monday 5 February 2018

Tu Kahi Bhi Rahe lyrics in Hindi

                           तू कही भी रहे


तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है -2
तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

मुझको तू अपना बना या ना बना तेरी ख़ुशी -3
तू ज़माने में मेरे नाम से बदनाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

मेरे हिस्से में कोई ज़ाम ना आया ना सही -3
तेरी महफ़िल में मेरे नाम कोई शाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

देख कर लोग मुझे नाम तेरा लेते हैं -3
इसपे मैं खुश हूँ मोहब्बत का ये अंजाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

वो सितमगर ही सही देख के उसको 'साबिर' -3
शुक्र है इस दिल-ए-बीमार को आराम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है-2
तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

                                                                            ~ साबिर जलालाबादी 

Friday 2 February 2018

Rafta Rafta Wo Mere lyrics in Hindi

                           रफ्ता रफ्ता वो मेरे


रफ़्ता रफ़्ता  वो मेरी हस्ती का सामां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां, फिर जानेजाना हो गये
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

दिन-ब-दिन बढती गईं इस हुस्न की रानाइयां
पहले गुल, फिर गुल-बदन, फिर गुल-बदामां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

आप तो नज़दीक से नज़दीक-तर आते गए
पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के मेहमां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

प्यार जब हद से बढ़ा सारे तकल्लुफ मिट गए
आप से, फिर तुम हुए, फिर तू का उनवाँ हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये



                                                                      ~ तस्लीम फ़ाज़ली