Sunday 22 April 2018

Janam Janam Jo Saath Nibhaye lyrics in Hindi

                  जनम जनम जो साथ निभाए

फिल्म - राजा भैया (2003 )

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम - श्रवण 

स्वर - उदित नारायण , अलका याग्निक 


जनम जनम जो साथ निभाये एक ऐसा बंधन बन जाओ
मै बन जाऊँ प्यार भरा दिल-2
तुम दिल की धड़कन बन जाओ-2
जनम जनम जो साथ निभाये एक ऐसा बंधन बन जाओ
मै बन जाऊँ  प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ-2

जब जब देखूँ तुमको देखूँ
 यूँ बस जाओ आंखो मे-2
जब जब देखूँ  तुमको देखूँ
 यूँ बस जाओ आंखो में
मै चेहरा बन जाऊँ  तुम्हारा
हो मै चेहरा बन जाऊँ  तुम्हारा
तुम मेरा दर्पण बन जाओ-2
जनम जनम जो साथ निभाये एक ऐसा बंधन बन जाओ
एक ऐसा बंधन बन जाओ

एक दूजे में आओ चलो हम
ऐसे आज समां जाए-2
एक दूजे में  आओ चलो हम 
ऐसे आज समां जाएं
मै बन जाऊँ  सांस तुम्हारी-2
तुम मेरा जीवन बन जाओ-2
जनम जनम जो साथ निभाये एक ऐसा बंधन बन जाओ
मै बन जाऊँ प्यार भरा दिल-2
तुम दिल की धड़कन बन जाओ-2 

Friday 20 April 2018

Mohe Panghat Pe lyrics in Hindi

                    मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे 

फिल्म - मुग़ल-ए-आज़म (1960)

गीतकार - शकील बदायुनी

संगीतकार - नौशाद 

स्वर - लता मंगेशकर 

 

मोहे पनघट पे नन्दलाल छेड़ गयो रे
मोरी नाजुक कलईया मरोड़ गयो रे -2
मोहे पनघट पे...

कंकरी मोहे मारी, गगरिया फोर डारी- 2
मोरी सारी अनारी भिगोय गयो रे- 2
मोहे पनघट पे...

नैनों से जादू किया, जियरा मोह लिया- 2
मोरा घूँघटा नजरियो से तोड़ गयो रे- 2
मोहे पनघट पे...
 

Thursday 19 April 2018

Jab Raat Hai Aisi Matwali lyrics in Hindi

                        जब रात है ऐसी मतवाली

फ़िल्म- मुग़ल-ए-आज़म(1960)

स्वर- लता मंगेशकर

संगीतकार- नौशाद

गीतकार- शकील बदांयुनी

 

ये दिल की लगी कम क्या होगी
ये इश्क़ भला कम क्या होगा
जब रात है ऐसी मतवाली – 2
फिर सुबह का आलम क्या होगा – 2

नग़मो से बरसती है मस्ती
छलके हैं खुशी के पैमाने – 2
आज ऐसी बहारें आई हैं
कल जिनके बनेंगे अफ़साने – 2
अब इस से ज्यादा और हसीं ये प्यार का मौसम क्या होगा – 2
जब रात है ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा – 2

ये आज का रंग और ये महफ़िल
दिल भी है यहाँ दिलदार भी है – 2
आँखों में कयामत के जलवे
सीने में तड़पता प्यार भी है – 2
इस रंग में कोई जी ले अगर मरने का उसे ग़म क्या होगा – 2
जब रात है ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा – 2

हालत है अजब दीवानों की
अब खैर नहीं परवानों की – 2
अन्जाम-ए-मोहब्बत क्या कहिये
लय बढ़ने लगी अरमानों की – 2
ऐसे में जो पायल टूट गयी फिर ऐ मेरे हमदम क्या होगा – 2
जब रात है ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा – 2

Tuesday 17 April 2018

Mohabbat Ki Jhoothi Kahani Pe Roye lyrics in Hindi

                मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए

फिल्म - मुग़ल-ए-आज़म (1960 )

गीतकार - शकील बदायूंनी 

संगीतकार - नौशाद 

स्वर - लता मंगेशकर

मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए
कहानी पे रोए
मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोए
जवानी पे रोए
मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए

न सोचा न समझा, न देखा न भाला
तेरी आरज़ू ने, हमें मार डाला
तेरे प्यार की मेहरबानी पे रोए , रोए
मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोए
जवानी पे रोए


खबर क्या थी होंठों को सीना पड़ेगा
मुहब्बत छुपा के भी, जीना पड़ेगा
जिये तो मगर ज़िन्दगानी पे रोए , रोए
मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोए
जवानी पे रोए मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोए
कहानी पे रोए

Pyaar Kiya To Darna Kya lyrics in Hindi

                       प्यार किया तो डरना क्या 

फिल्म - मुग़ल-ए-आज़म (1960)

गीतकार - शकील बदायूंनी 

संगीतकार - नौशाद 

स्वर - लता मंगेशकर 

इंसान किसी से दुनिया में एक बार मोहब्बत करता है 
इस दर्द को लेकर जीता है इस दर्द को लेकर मरता है 

प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया कोई चोरी नहीं की प्यार किया…
प्यार किया कोई चोरी नहीं की छुप छुप आहें भरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या

आज कहेंगे दिल का फ़साना जान भी ले ले चाहे ज़माना – 2
मौत वही जो दुनिया देखे
मौत वही जो दुनिया देखे घुट घुट कर यूँ मरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या

उनकी तमन्ना दिल में रहेगी, शम्मा इसी महफ़िल में रहेगी - 2इश्क़ में जीना इश्क़ में मरना
इश्क़ में जीना इश्क़ में मरना और हमें अब करना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या

छुप न सकेगा इश्क़ हमारा चारों तरफ़ है उनका नज़ारा – 2
परदा नहीं जब कोई खुदा से
परदा नहीं जब कोई खुदा से बंदों से परदा करना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया कोई चोरी नहीं की छुप छुप आहें भरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या

Monday 16 April 2018

Kabhi Bekasi Ne Maara Kabhi Bewashi Ne Maara lyrics in Hindi

              कभी बेक़सी ने मारा कभी बेबसी ने मारा

फ़िल्म - अलग अलग 

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - राहुल देव बर्मन

स्वर - किशोर कुमार 


ये गज़ल है ना गीत है कोई, ये मेरे दर्द की कहानी है
मेरे सीने में सिर्फ शोले है, मेरी आँखो में सिर्फ पानी है

कभी बेकसी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नही है
गिला मौत से नही है मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

मुकद्दर पे कुछ जोर चलता नही, वो मौसम हैं ये जो बदलता नही-2
कहीं थी ये बदनसीबी हो  कहीं थी मेरी गरीबी
हो.... कहीं थी मेरी गरीबी
किस किस का नाम लूं मैं
हो किस किस का नाम लूं मैं
मुझे हर किसी ने मारा
गिला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

बेमुरब्बत बेवफा दुनियाहै ये है यही दुनिया तो क्या दुनिया है ये
बेमुर्रब्त बेवफा दुनिया हैं ये
हैं यही दुनिया तो ,क्या दुनिया हैं ये
ना कमी थी दोस्तों की, ना कमी थी दुश्मनों की
हो हो ना कमी थी दुश्मनों की
कही दुश्मनी ने लूटा
हाँ कही दुश्मनी ने लूटा , कही दोस्ती ने मारा
गीला मौत से नही हैं मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा हो कभी बेबसी ने मारा

उलझनों से वह्सत मुझे हो गई हैं, अंधेरो की आदत मुझे हो गई हैं-2
रहा जब तलक अँधेरा, कटा खूब वक्त मेराहो कटा खूब वक्त मेरा
मुझे चांदनी ने लूटा
हो मुझे चांदनी ने लूटा, मुझे रौशनी ने मारा
गिला मौत से नही हैं-2  मुझे जिंदगी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा कभी बेबसी ने मारा
कभी बेकसी ने मारा
हो कभी बेबसी ने मारा

Sunday 11 February 2018

Kisi Nazar Ko Tera Intezar Aaj Bhi Hai lyrics in Hindi

              किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है  

फ़िल्म – ऐतबार (1985)

संगीतकार – बप्पी लाहिरी

गीतकार – हसन कमाल

स्वर  – आशा भोंसले, भूपिंदर सिंह

 

किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है-2
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

वो वादियाँ वो फ़ज़ायें कि हम मिले थे जहाँ-2
मेरी वफ़ा का वहीं पर मज़ार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

न जाने देख के क्यों उनको ये हुआ एहसास-2
कि मेरे दिल पे उन्हें इख़्तियार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया-2
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया

यकीं नहीं है मगर आज भी ये लगता है-2
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है

न पूछ कितने मोहब्बत के ज़ख़्म खाये हैं-2
कि जिन को सोच के दिल सोग़वार आज भी है
वो प्यार जिस के लिये हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल वो प्यार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम कि ये दिल बेक़रार आज भी है
किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है





 

Friday 9 February 2018

Sochta Hoon Ki Wo Kitne Masoom The lyrics in Hindi

               सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे 



सोचता हूँ कि वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
मैंने पत्थर से जिनको बनाया सनम
वो खुदा हो गए देखते देखते

हश्र है वहशत-ए-दिल की आवारगी
हमसे पूछोमोहब्बत की दीवानगी
जो पता पूछते थे किसी का कभी
लापता हो गए देखते देखते

हमसे ये सोच कर कोई वादा करो
एक वादे पे उमरें गुजर जायेंगी
ये है दुनिया यहाँ कितने अहल-ए-वफ़ा
बेवफा हो गए देखते देखते

गैर की बात तस्लीम क्या कीजिये
अब तो ख़ुद पे भी हमको भरोसा नहीं
अपना साया समझते थे जिनको कभी
वो जुदा हो गए देखते देखते

Thursday 8 February 2018

Hame To Ab Bhi Wo Gujra Jamana Yaad Aata Hai lyrics in Hindi

            हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है 


हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है -2 
तुम्हे भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

हवाएं तेज़ थी बारिश भी थी तूफ़ान भी था लेकिन -3 
तेरा ऐसे में भी वादा निभाना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

गुजर चुकी थी बहुत रात बातों बातों में -3 
फिर उठ के वो तेरा शम्मा बुझाना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

घटाएं कितनी ही देखी हैं पर मुझे 'इसरार' -3 
किसी का रुख पे वो जुल्फें गिराना याद आता है -2 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है
तुम्हे भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है 
हमें तो अब भी वो गुजरा जमाना याद आता है

                                                           ~ मुनीर नियाज़ी                           

 

Wednesday 7 February 2018

Chamakte Chand Ko Tuta Hua Tara Bana Dala lyrics in Hindi

            चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला 

फिल्म: आवारगी (1990)

गीतकार: आनंद बक्षी

संगीतकार: अनु मालिक

स्वर: गुलाम अली

  

चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला
मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला

बड़ा दिलकश, बड़ा रँगीन, है ये शहर कहते हैं
यहाँ पर हैं हज़ारों घर, घरों में लोग रहते हैं
मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

मैं इस दुनिया को अक्सर देखकर हैरान होता हूँ
न मुझसे बन सका छोटा सा घर, दिन रात रोता हूँ
खुदाया तूने कैसे ये जहां सारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

मेरे मालिक, मेरा दिल क्यूँ तड़पता है, सुलगता है
तेरी मर्ज़ी, तेरी मर्ज़ी पे किसका ज़ोर चलता है
किसी को गुल, किसी को तूने अंगारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था
मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था
मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला
चमकते चाँद को टूटा...

Tuesday 6 February 2018

Itna Toota Hoon Chhune Se Bikhar Jaunga lyrics in Hindi

                      इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊंगा

इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा -2 

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो -2
मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई -2
कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का -2 
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की 'नज़र' -2
मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा -2
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ कि छूने से बिखर जाऊँगा 
बिखर जाऊँगा.... बिखर जाऊँगा ....

                                                                   ~ मोईन नज़र

Monday 5 February 2018

Tu Kahi Bhi Rahe lyrics in Hindi

                           तू कही भी रहे


तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है -2
तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

मुझको तू अपना बना या ना बना तेरी ख़ुशी -3
तू ज़माने में मेरे नाम से बदनाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

मेरे हिस्से में कोई ज़ाम ना आया ना सही -3
तेरी महफ़िल में मेरे नाम कोई शाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

देख कर लोग मुझे नाम तेरा लेते हैं -3
इसपे मैं खुश हूँ मोहब्बत का ये अंजाम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

वो सितमगर ही सही देख के उसको 'साबिर' -3
शुक्र है इस दिल-ए-बीमार को आराम तो है 
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है-2
तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है
तू कहीं भी रहे, सर पे तेरे इल्ज़ाम तो है

                                                                            ~ साबिर जलालाबादी 

Friday 2 February 2018

Rafta Rafta Wo Mere lyrics in Hindi

                           रफ्ता रफ्ता वो मेरे


रफ़्ता रफ़्ता  वो मेरी हस्ती का सामां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां, फिर जानेजाना हो गये
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

दिन-ब-दिन बढती गईं इस हुस्न की रानाइयां
पहले गुल, फिर गुल-बदन, फिर गुल-बदामां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

आप तो नज़दीक से नज़दीक-तर आते गए
पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के मेहमां हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये

प्यार जब हद से बढ़ा सारे तकल्लुफ मिट गए
आप से, फिर तुम हुए, फिर तू का उनवाँ हो गए
रफ़्ता रफ़्ता वो मेरी हस्ती का सामां हो गये



                                                                      ~ तस्लीम फ़ाज़ली

Tuesday 23 January 2018

Mehfil Me Baar Baar lyrics in Hindi

                            महफ़िल में बार बार 

एल्बम - नग़मा-ए-दिल (1991)

शायर - आगा बिस्मिल

स्वर - ग़ुलाम अली खान 

महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनकी नज़र में कोई तो जादू जरूर है 
जिस पर पड़ी उसी के जिगर तक उतर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उस बेवफा की आँख से आंसू छलक पड़े 
हसरत भरी निगाह बड़ा काम कर गयी
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनके जमाल-ए-रूख पे उन्ही का जमाल था 
वो चल दिए तो रौनक-ए-शामों सहर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

उनको खबर करो की है बिस्मिल करीब-ए-मर्ग 
वो आएंगे जरूर जो उन तक खबर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 
हमने बचायी लाख मगर फिर भी उधर गयी 
महफ़िल में बार बार किसी पर नज़र गयी 

Wednesday 17 January 2018

Neend Mein Hain lyrics in Hindi

                                नींद में है 

फ़िल्म - एक विवाह ऐसा भी (2008)

गीतकार - रविंद्र जैन 

संगीतकार - रविंद्र जैन 

स्वर - शान 


बला का हुस्न गज़ब का शबाब नींद में है-2 
है जिस्म जैसे गुलिस्तां गुलाब नींद में है-2

उसे जरा सा भी पढ़ लो तो शायरी आ जाए-2
अभी गज़ल की मुकम्मल किताब नींद में है-2

मचल रही है मेरे दिल में दीद की हसरत-2
वो डाले चेहरे पे नीला नकाब नींद में हैं-2

वो इन्कलाब उठाता है लेके अंगडाई-2
सवाल जागा हुआ है जवाब नींद में है-2