Sunday 21 March 2021

Nagari Ho Ayodhya Si lyrics in Hindi - नगरी हो अयोध्या सी

 
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो

मेरी जीवन नैय्या हो प्रभु राम खेवैय्या हो 
राम कृपा की सदा मेरे सर पे छैया हो - 2
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो 

सरयू का किनारा हो निर्मल जल धारा हो 
दरश मुझे भगवन जिस घड़ी तुम्हारा हो- 2
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो

Sunday 7 March 2021

Aaj Jaane Ki Zidd Naa Karo lyrics in Hindi - आज जाने की ज़िद ना करो

आज जाने की ज़िद ना करो - 2
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

तुम ही सोचो ज़रा क्यूँ ना रोकें तुम्हें
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम- 2
तुमको अपनी क़सम जानेजां
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की ज़िद ना करो

यूं ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

वक़्त की कैद में ज़िन्दगी है मगर - 2
चंद घड़ियां यही हैं जो आज़ाद है - 2
इनको खो कर मेरी जानेजाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क़ की आज मैराज़ है - 2
कल की किसको ख़बर जानेजाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की ज़िद ना करो

यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद ना करो
हाय मर जाएंगे हम तो लुट जाएंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की ज़िद ना करो

                                                                              ~ फ़य्याज़ हाशमी 

Jis Gali Mein Tera Ghar lyrics in Hindi - जिस गली में तेरा घर

फ़िल्म - कटी पतंग (1970)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - आर. डी. बर्मन 

स्वर - मुकेश

 

जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जो डगर तेरे द्वारे पे जाती ना हो
उस डगर पे हमें पाँव रखना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
ज़िन्दगी में कई रंगरलियाँ सही
हर तरफ मुस्कुराती ये कलियाँ सही
खूबसूरत बहारों की गलियाँ सही
जिस चमन में तेरे पग में कांटे चुभे - 2
उस चमन से हमें फूल चुनना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
हाँ ये रस्में ये कसमें सभी तोड़ के
तू चली आ चुनर प्यार की ओढ़ के
या चला जाऊंगा मैं ये जग छोड़ के
जिस जगह याद तेरी सताने लगे - 2
उस जगह एक पल भी ठहरना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा
उस गली से हमें तो गुज़रना नहीं
जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा

Deewana Hua Baadal lyrics in Hindi - दीवाना हुआ बादल

फिल्म - कश्मीर की कली (1964)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी 

 
ये देख के दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

ऐसी तो मेरी तक़दीर न थी
तुम सा जो कोई महबूब मिले
दिल आज खुशी से पागल है - 2
ऐ जान-ए-वफ़ा तुम खूब मिले - 2
दिल क्यूँ ना बने पागल
क्या तुमने अदा पाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

जब तुमसे नज़र टकराई सनम
जज़्बात का इक तूफ़ान उठा
तिनके की तरह मैं बह निकली - 2
सैलाब मेरे रोके न रुका - 2
जीवन में मची हलचल
और बजने लगी शहनाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

है आज नये अरमानों से
आबाद मेरे दिल की नगरी
बरसों से खिज़ां का मौसम था - 2
वीरान बड़ी दुनिया थी मेरी - २
हाथों में तेरा आँचल
आया जो बहार आई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल सावन की घटा छाई
ये देखके दिल झूमा ली प्यार ने अंगड़ाई
दीवाना हुआ बादल

Saturday 6 March 2021

Yeh Dard Tune Diya Hai lyrics in Hindi - ये दर्द तूने दिया है

ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं

किसे मजाल है कि कोई कहे दीवाना मुझे
ये अगर तूने कहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं

यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से
ये सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
 
जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है 
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं 
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
 
यही तो फ़िक्र है कि तुम साथ ना छोड़ चलो 
बाकी जहाँ ने छोड़ दिया है तो कोई बात नहीं 
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं