Sunday 25 April 2021

Meri Tarah Tum Bhi Kabhi lyrics in Hindi - मेरी तरह तुम भी कभी

फ़िल्म - क्या यही प्यार है (2002)

गीतकार - जलीस शेरवानी 

संगीतकार - साजिद-वाज़िद 

स्वर - अलका याग्निक, बाबुल सुप्रियो 

 

मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना - 2
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना
कितना मज़ा है कैसा नशा है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना

प्यार दिल का सपना है प्यार तुझसे करना है
प्यार के रंगों से आज अपने दिल को रंगना है
आज तक जो कहना था आज तुझसे कहना है
दिल में अब छुपा ले तू दिल में तेरे रहना है
दिल ने कहा है दिल ने सुना है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखो ना
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना

इस तरह से देखो तुम सादगी बिखर जाए
आज मेरी आँखों से बेख़ुदी बिखर जाए
चांद जैसे मुखड़े पर चांदनी बिखर जाए
ज़िन्दगी के चेहरे पर आशिक़ी बिखर जाए
तुमको पता है कितनी वफ़ा है - 2
प्यार करके देखो ना
मेरी तरह तुम भी कभी प्यार करके देखोना
चाहत का मुझसे सनम इकरार करके देखो ना
कितना मज़ा है कैसा नशा है - 2
प्यार करके देखो ना

Tu Jo Hans Hans Ke Sanam lyrics in Hindi - तू जो हंस हंस के सनम

फ़िल्म - राजा भैया (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति 

 

तू जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मैंने एक बार नहीं बार बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
मैंने एक बार नहीं बार बार देखा है
तेरे हाथों में मेरे प्यार की जो रेखा है
तेरी खुशबू मेरी साँसों में जो महकती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मेरे हमदर्द तू समझा दे दिल दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरे हमदर्द तू समझा दे दिल दीवाने को
हर भली चीज़ बुरी लगती है ज़माने को
मेरी रग रग में वफ़ा बनके लहू बहती है - 2 
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

मैं तेरे ख्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
मैं तेरे ख्वाब सजाता हूँ अपनी आँखों में
नाम आ जाता है तेरा मेरी हर बातों में
तेरी तारीफ़ मेरे लब से जो निकलती है - 2
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2
तू जो हंस हंस के सनम मुझसे बात करती है
तेरी चाहत जो मेरे साथ साथ चलती है
बस यही बात ज़माने को बुरी लगती है - 2

Saanwali Saloni Teri Jheel Si Aankhen lyrics in Hindi - साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें

फ़िल्म - हम सब चोर हैं (1995)

गीतकार - नवाब आरज़ू 

संगीतकार - बप्पी लहिरी 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू 

 

साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल

साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

मैंने कोरे दिल पे हमदम तेरा नाम लिखा है
मैंने तेरे नाम ये अपने सुबह-ओ-शाम लिखा है
रूप है तेरा मेरी आँखों में - 2
खुशबू है तेरी मेरी साँसों में
चेहरे को ऐसे चूमे ज़ुल्फ़ें तुम्हारी
जैसे के लहरों से मिल जाये कोई साहिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

तू ख़यालों में ख़्वाबों में हर पल तेरी बातें
जैसे तैसे दिन कटता है कटती नहीं हैं रातें
नींद तूने लूटी, चैन मेरा छीना - 2
बिन तेरे नहीं, अब हमें जीना
लगती है ऐसे तेरे होठों की लाली
जैसे की फूलों में हो इन का रंग शामिल
साँवली सलोनी तेरी झील सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

Apni Bhi Zindagi Mein lyrics in Hindi - अपनी भी ज़िन्दगी में

फ़िल्म - साजन का घर (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - अलका याग्निक, कुमार सानू

 

अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा - 2
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा -4 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4
 
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे - 2
अच्छे बुरे दिन साथी आते रहेंगे
कभी हँसाते कभी रुलाते रहेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे - 2
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
प्यार किया है तुझसे प्यार करेंगे
तेरे साथ जीना तेरे साथ मरेंगे
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4

ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना - 2
ऐसा फूल बागों में खिला कभी ना
जिसे दर्द काँटों का मिला कभी ना
बस यही बात याद रखना - 2 
अपनी भी ज़िन्दगी में खुशियों का पल आएगा
ढूँढेंगे तो मिल जाएगा - 4 

Bepanaah Pyaar Hai Aaja lyrics in Hindi - बेपनाह प्यार है आ जा

फ़िल्म - कृष्णा कॉटेज (2004)

गीतकार - नीलेश मिश्रा 

संगीतकार - अनु मालिक 

स्वर - श्रेया घोषाल 

 

सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
आकर मुझे तुम थाम लो मंजिल तेरी देखे रस्ता
मुड़के जरा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो ना हो
सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
 
बिछड़े भी हम जो कभी रास्तों में तो संग संग रहूंगी सदा
कदमों की आवाज़ सुन के चलूंगी तुम्हें ढूंढ लूँगी सदा
भूली मोहब्बत की ये खुशबुएँ हैं हवाओं में फैली हुई
छूकर मुझे आज महसूस करलो वो यादें मेरी अनछुई
ऐसा मिलन फिर हो ना हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
 
यादों की धागों में हम तुम बंधे हैं जरा डोर तुम थाम लो
बाहों में फिर से पिघल जाने दो मुझको फिर से मेरा नाम लो
मैं वो शमा हूं जो रोशन तुम्हें करके खुद तो पिघल जाऊँगी
सुबह का सूरज तुम्हारे लिए है मैं हूँ रात ढल जाऊँगी
ऐसा मिलन फिर हो ना हो सब कुछ मेरा तुम ही तो हो
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा
मुड़के जरा अब देख लो ऐसा मिलन फिर हो ना हो
सब कुछ मेरा तुम ही तो हो 
बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा 
ओ बेपनाह प्यार है आ जा तेरा इंतजार है आ जा
सूना सूना लम्हा लम्हा मेरी राहें तन्हा तन्हा

Monday 19 April 2021

Ye Mulakaat Ik Bahana Hai lyrics in Hindi - ये मुलाकात इक बहाना है

फ़िल्म - ख़ानदान (1979)

गीतकार - नक्श ल्यालपुरी 

संगीतकार - ख़य्याम 

स्वर - लता मंगेशकर

 

ये मुलाकात इक बहाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

धड़कनें धड़कनों में खो जाएँ - 2
दिल को दिल के करीब लाना है - 2 
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

मैं हूँ अपने सनम की बाहों में - 2
मेरे कदमों तले ज़माना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

ख़्वाब तो काँच से भी नाज़ुक हैं - 2
टूटने से इन्हें बचाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

मन मेरा प्यार का शिवाला है - 2
आपको देवता बनाना है - 2
प्यार का सिलसिला पुराना है
ये मुलाकात इक बहाना है

Saathiya Nahi Jaana Ki Jee Naa Laage lyrics in Hindi - साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

फ़िल्म - आया सावन झूम के (1969)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - लता मंगेशकर, मो. रफ़ी

 

साथिया नहीं जाना के जी ना लगे - 2
मौसम है सुहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

साथिया मैंने माना के जी ना लगे
जी को था समझाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे


मेरे अच्छे बालमा छोडो आज बइयाँ
वो झूठा जो सइयां कल आए ना
जाके फिर आओगी आके फिर जाओगी
आने जाने में जवानी ढल जाए ना
हो छोडो आना जाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे
साथिया मैंने माना के जी ना लगे


जी का बुरा हाल है जब से जी लगाया
तुझे जी में बसाया तेरे हो लिए
जी का था ख्याल तो काहे जी लगाया
मुझे जी में बसाया ए जी बोलिये
हो अब काहे पछताना के जी ना लगे
साथिया मैंने माना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

जाने की तो बालमा मर्ज़ी नहीं मेरी
डर लगता है बैरी जगवालों से
ओय छड्डो वि ना सोनियो जग से डरते हो
जग खुद डरता है दिलवालों से
हो छोडो ये बहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे  

मौसम है सुहाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे
साथिया नहीं जाना के जी ना लगे

O Firki Wali Tu Kal Fir Aana lyrics in Hindi - ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना

फ़िल्म - राजा और रंक (1968)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल 

स्वर - मो. रफ़ी

 

ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
मतवाली, ये दिल क्यों तोड़ा
ये तीर काहे छोड़ा, नजर की कमान से
के मर जाऊँगा मैं बस मुस्कान से

पहले भी तूने इक रोज़ ये कहा था - 2
आऊँगी, तू ना आई
वादा किया था सैंया बन के बदरिया
छाऊँगी, तू ना छाई
मेरे प्यासे - 2, नैना तरसे
तू निकली ना घर से
कैसे बीती, वो रात सुहानी
तू सुन ले कहानी, ये सारे जहान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से

सोचा था मैंने किसी रोज़ गोरी हँस के - 2
बोलेगी, तू ना बोली
मेरी मोहब्बत भरी बातें सुन-सुन के
डोलेगी, तू ना डोली
ओ सपनों में - 2 आने वाली
रुक जा जाने वाली
किया तूने, मेरा दिल चोरी
ये पूछ ले गोरी, ज़मीं आसमान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
ओ फिरकी वाली, तू कल फिर आना
नहीं फिर जाना, तू अपनी जुबान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से
के तेरे नैना हैं ज़रा बेईमान से