Friday 25 December 2020

Maine Puchha Chand se lyrics in Hindi - मैंने पूछा चांद से

 फिल्म - अब्दुल्ला (1980)

गीतकार - आनंद बख़्शी

संगीतकार - आर. डी. बर्मन

स्वर - मो. रफ़ी


मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से

मैंने ये हिजाब तेरा ढूँढा, हर जगह शबाब तेरा ढूँढा
कलियों से मिसाल तेरी पूछी, फूलों में ज़वाब तेरा ढूँढा
मैंने पूछा बाग से फ़लक हो या ज़मीं, ऐसा फूल है कहीं
बाग ने कहा, हर कली की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

चाल है के मौज की रवानी, ज़ुल्फ़ है के रात की कहानी
होठ हैं के आईने कमल के, आँख है के मयकदों की रानी
मैंने पूछा जाम से, फलक हो या ज़मीं, ऐसी मय भी है कहीं
जाम ने कहा, मयकशी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

खूबसुरती जो तूने पाई, लुट गयी खुदा की बस खुदाई
मीर की ग़ज़ल कहूँ तुझे मैं, या कहूँ ख़याम की रुबाई
मैं जो पूछूं शायरों से ऐसा दिलनशी, कोई शेर है कहीं
शायर कहे, शायरी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चांद से कि देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं
चांद ने कहा चांदनी की कसम, नहीं, नहीं, नहीं
मैंने पूछा चाँद से

Thursday 24 December 2020

Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisaar lyrics in Hindi - किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

फिल्म - अनाड़ी (1959)

गीतकार - शैलेन्द्र 

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - मुकेश


किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है

रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का 
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का 
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है

Monday 21 December 2020

Dost Dost Naa Raha lyrics in Hindi - दोस्त दोस्त ना रहा

फ़िल्म - संगम (1964)

गीतकार - शैलेन्द्र

संगीतकार - शंकर-जयकिशन

स्वर - मुकेश

 

दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा 
दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा

अमानतें मैं प्यार की गया था जिसको सौंप कर 
वो मेरे दोस्त तुम ही थे तुम्हीं तो थे 
जो ज़िंदगी की राह मे बने थे मेरे हमसफ़र 
वो मेरे दोस्त तुम ही थे तुम्हीं तो थे 
सारे भेद खुल गए राज़दार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा 

गले लगी सहम सहम, भरे गले से बोलती
वो तुम ना थी तो कौन था, तुम्ही तो थी
सफ़र के वक़्त में पलक पे मोतियों को तौलती 
वो तुम ना थी तो कौन था तुम्हीं तो थी 
नशे की रात ढल गयी अब खुमार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा

वफ़ा का नाम ले के जो, धड़क रहे थे हर घडी
वो मेरे नेक नेक दिल तुम्ही तो हो
जो मुस्कुराते रह गए ज़हर की जब सुई गड़ी
वो मेरे नेक नेक दिल तुम्ही तो हो
अब किसी का मेरे दिल, इंतज़ार ना रहा
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा
दोस्त दोस्त ना रहा, प्यार प्यार ना रहा 
ज़िंदगी हमें तेरा ऐतबार ना रहा, ऐतबार ना रहा
 

Friday 1 May 2020

Kitna Hasin Chehra lyrics in Hindi - कितना हसीन चेहरा

फिल्म - दिलवाले (1994)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू

 

कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें - 2 
कितनी प्यारी आँखें है आँखों से छलकता प्यार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 

तेरी नज़र झुके तो शाम ढले जो उठे नज़र तो सुबह चले - 2 
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाए तुझे देख के हूर भी शरमाए 
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें तेरी महकी महकी साँसे 
तेरी कोयल जैसी बोली तेरी मीठी मीठी बातें 
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही तेरा करता रहूँ दीदार 
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार 
कितना हसीं चेहरा कितनी प्यारी आँखें

दुनिया में हसीं और भी हैं होगा ना कोई तेरे जैसा हसीं - 2
रंगीन जवां मदहोश बदन तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुशबू बरसे परियों सी सुन्दर काया
जो खुद सोचा था मैंने वो सब कुछ तुझमे पाया 
तेरी एक अदा पे मैं सद के जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार - 2 









Teri Mitti Me Mil Jaawaan lyrics in Hindi - तेरी मिट्टी में मिल जावाँ

फिल्म - केसरी (2019)

गीतकार - मनोज मुंतशिर

संगीतकार -  आरको 

स्वर - बी. प्राक

 

तलवारों पे सर वार दिए अंगारों में जिस्म जलाया है 
तब जा के कहीं हमने सर पे ये केसरी रंग सजाया है 
ऐ मेरी जमीं अफ़सोस नहीं जो तेरे लिए सौ दर्द सहे 
महफूज रहे तेरी आन सदा चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे 
ऐ मेरी जमीं महबूब मेरी मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे 
फीका न पड़े कभी रंग तेरा जिस्मों से निकल के खून कहे 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतो में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 

सरसो से भरे खलिहान मेरे जहाँ झूम के भंगड़ा पा न सका 
आबाद रहे वो गांव मेरा जहाँ लौट के वापस जा न सका 
ओ वतना वे मेरे रतना वे तेरा मेरा प्यार निराला था 
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे मैं कितना नसीबों वाला था 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरे खेतो में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे तेरी आँख घडी भर नम ना हो 
मैं मरता था जिस मुखड़े पे कभी उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरी क्या फिक्र तुझे क्यूँ आँख से दरिया बहता है 
तू कहती थी तेरा चाँद हूं मैं और चाँद हमेशा रहता है 
तेरी मिटटी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां 
इतनी सी है दिल की आरजू 
तेरी नदियों में बह जावां तेरी फसलों में लहरावां 
इतनी सी है दिल की आरजू


Friday 10 April 2020

Isharon Isharon Me Dil Lene Wale lyrics in Hindi - इशारों इशारों में दिल लेने वाले

फिल्म - कश्मीर की कली (1964)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी 

 

इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से

मेरे दिल को तुम भा गए मेरी क्या थी इसमें खता
मुझे जिसने तड़पा दिया यही थी वो जालिम अदा
यही थी वो जालिम अदा
ये रांझा की बातें ये मजनूँ के किस्से अलग तो नहीं हैं मेरी दास्ताँ से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से

मुहब्बत जो करते हैं वो मुहब्बत जताते नहीं
धड़कनें अपने दिल की कभी किसी को सुनाते नहीं
किसी को सुनाते नहीं
मज़ा क्या रहा जब कि खुद कर दिया हो मुहब्बत का इज़हार अपनी जुबाँ  से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने कहाँ से

माना कि जाने जहाँ लाखों में तुम एक हो
हमारी निगाहों की भी कुछ तो मगर दाद दो
कुछ तो मगर दाद दो
बहारों को भी नाज़ जिस फूल पर था वही फूल हमने चुना गुलिस्ताँ से
इशारों इशारों में दिल लेने वाले बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
निगाहों निगाहों में जादू चलाना मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से
मेरी जान सीखा है तुमने जहाँ से


Friday 3 April 2020

Yaar Badal Naa Jaana Mausam Ki Tarah lyrics in Hindi - यार बदल ना जाना मौसम की तरह

फिल्म - तलाश - द हंट बिगिन्स (2003)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - संजीव-दर्शन 

स्वर - उदित नारायण, अलका याग्निक 

 

अरमानों के इस गुलशन में तुम आये हो सावन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में तुम रहती हो धड़कन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह

सागर के संग लहर किरण सूरज के साथ में चलती है 
शमा हमेशा परवाने की चाहत में ही जलती है
फूल में खुशबू रहती है और सीप में मोती रहता है 
तेरा मेरा होगा मिलन धरती से अम्बर कहता है 
मेरे होठों पे रहना हरदम साज़ों में छुपी सरगम की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह

मिल के जुदा अब होने से दिल क्यों डरता है खोने से - 2 
मैं तेरे साथ में अब रहूंगा सदा 
मैंने ली है कसम है मेरा फैसला 
आखिरी सांस तक हम ना होंगे जुदा 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
तुम क्या जानो मेरे दिल में तुम रहती हो धड़कन की तरह 
यार बदल ना जाना मौसम की तरह 
ओ मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह
सरकार बदल ना जाना मौसम की तरह
देखो यार बदल ना जाना मौसम की तरह


 

 
 


Beshak Tum Meri Mohabbat Ho lyrics in Hindi - बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

फिल्म - संग्राम (1993)

गीतकार - समीर 

संगीतकार - नदीम-श्रवण 

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति 

 

बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
दिल है दीवाना तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो 
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
दिल है दीवाना तुमको ही चाहे तुम मेरी चाहत हो

दिल पे किसी का इख्तियार होता कहाँ है - 2
करने से दुनिया में प्यार होता कहाँ है
इक पल ना देखूं तो चैन आये नहीं
अब तो दूरी सनम सही जाए नहीं
सचमुच तुम मेरी ज़रूरत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

हो के जुदा नज़रों से यार जी ना सकूंगी - 2
जख्मी दिलों के जख्म हज़ार सी ना सकूंगी
मौत आये अगर हंस के मर जाऊं मैं
दर्द-ए-दिल कहाँ से लाऊँ मैं
किसी की कभी ऐसी ना हालत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो

मैंने किया है तुमसे प्यार करती रहूंगी - 2 
सारे जहाँ के आगे मैं खुल के कहूँगी 
मैंने वादा किया मैंने ली है कसम 
चाहूंगी मैं तुम्हे जब तक है दम में दम 
मेरी दुआ तुम मेरी अमानत हो
बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो
हाय बेशक तुम मेरी मोहब्बत हो



Hum Unse Mohabbat Karke lyrics in Hindi - हम उनसे मोहब्बत करके

फिल्म - गैम्बलर (1995)

गीतकार - नवाब आरज़ू 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - कुमार सानू, साधना सरगम 


हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं - 2 
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया - 2 और चैन से वो सोते हैं 
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं - 2 
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया - 2 और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

दिल को धड़कना तुम्हीं ने सिखाया मुझे तेरी चाहत ने पागल बनाया - 2
जाने ये कैसी है बेकरारी कटती है आँखों में अब रात सारी
कटती है आँखों में अब रात सारी
तेरे सीने में हम दिल बन के सनम बुझते हैं कभी जलते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

हमें आशिक़ी का मजा आ रहा है गुलाबी गुलाबी नशा छा रहा है - 2 
साँसों में घुल जा मैं सांस बन के रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बन के
रहूँ तेरे दिल में तेरी आस बन के
चाहत की कसम बिछड़ेंगे ना हम बस इतनी दुआ करते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं
हम उनसे मोहब्बत करके दिन-रात सनम रोते हैं

Friday 27 March 2020

Hum Tumko Nigaahon Me lyrics in Hindi - हम तुमको निगाहों में

फिल्म - गर्व (2004)

गीतकार - साज़िद-वाजिद 

संगीतकार - अनु मालिक 

स्वर - उदित नारायण, श्रेया घोषाल 

हम तुमको निगाहों में इस तरह छुपा लेंगे - 2
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे
तेरी आशिक़ी में जाना - 2 दुनिया भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

माथे की बिंदिया बोले हाथों का कंगना बोले
पैरों की पायल बोले सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
तारों से मांग सजा दूँ दामन में खुशियां बिछा दूँ
दुल्हन मैं तुझको बना दूँ सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
ज़िन्दगी मिल गई हर ख़ुशी मिल गई आशिक़ी मिल गई
हम दिल को मुहब्बत का - 2 आइना बना लेंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

आँखों से दिल में उतर के तेरी साँसों में बिखर के
धड़कूंगा मैं दिल बन के सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
साँसों में खुशबू बन के तेरी चाहत में सँवर के
रूह में उतर जाँऊगी सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
दिल्लगी में सनम बेखुदी मिल गई रौशनी मिल गई
दीवानगी में जाना - 2 खुद को भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे 
हम तुमको निगाहों में इस तरह छुपा लेंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे
तेरी आशिक़ी में जाना  दुनिया भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

Jiya Bekrar Hai Chhayi Bahaar Hai lyrics in Hindi - जिया बेकरार है छायी बहार है

फिल्म - बरसात (1949)

गीतकार - हसरत जयपुरी

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - लता मंगेशकर 


जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है - 2 
हो सूरज देखे चंदा देखे सब देखे हम तरसे हो सब देखे हम तरसे - 2 
जैसे बरसे कोई बदरिया ऐसे अँखियाँ बरसे - 2 ऐसे अँखियाँ बरसे
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है
जिया बेकरार है

हो नैनो से एक तारा टूटे मिटटी में मिल जाए हो मिटटी में मिल जाए - 2 
आंसूं की बरसात बलमुआ दिल में आग लगाए - 2 दिल में आग लगाए
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है
जिया बेकरार है

हो किसको नज़रें ढूंढ़ रही है मुखड़ा तो दिखला जा हो मुखड़ा तो दिखला जा - 2 
रस्ते पर हूँ आस लगाए आने वाले आ जा - 2 आने वाले आ जा 
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है - 2
 

Friday 20 March 2020

Naa Kajare Ki Dhaar lyrics in Hindi - ना कजरे की धार

फ़िल्म - मोहरा (1994)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - विजू शाह 

स्वर - पंकज उधास, साधना सरगम 


ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो 
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो 

सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना - 2 
तू ताज़गी फूलों की क्या सादगी का कहना 
उड़े खुशबू जब चले तू - 2 बोले तो बजे सितार 
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो

सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में है सच्चाई - 2 
इसलिए छोड़ के दुनिया तेरी ओरे खिंची चली आयी 
थी पत्थर तूने छू कर - 2 सोना कर दिया ख़रा 
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती - 2
तेरे होंठ हैं मधुशाला तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत - 2 मैं देखूं बार बार
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो


Friday 13 March 2020

Kajra Mohabbat Wala lyrics in Hindi - कजरा मोहब्बत वाला

फ़िल्म - किस्मत (1968)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, शमशाद बेग़म 

 

कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

आयी हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के - 2
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के 
दिल्ली शहर का सारा मीना बाजार ले के - 2  
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला 
झुमके ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

मोटर ना बंगला मांगू झुमका ना हार मांगू - 2 
दिल को जलाने वाले दिल का करार मांगू 
सैंयाँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार मांगू - 2 
किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसा दे मेरी 
कर ले सगाई मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान

जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे - 2
अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे - 2
कुरता ये जाली वाला उस पर मोतियन की माला
कुरते ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान


Dil Ke Tukde Tukde Kar Ke lyrics in Hindi - दिल के टुकड़े टुकड़े कर के

फ़िल्म - दादा

गीतकार - रविन्द्र जैन

संगीतकार - ऊषा खन्ना

स्वर - यीशुदास


दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2

चाँद भी होगा तारे भी होंगे फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा
भींगेगी जब जब रात सुहानी आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए

रूठे रहेंगे आप जो हमसे मर जायेंगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरे जाएगी एक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए


 


Gori Tera Gaon Bada Pyaara lyrics in Hindi - गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा

फ़िल्म - चितचोर

गीतकार - रविंद्र जैन 

संगीतकार - रविंद्र जैन 

स्वर - यीशुदास


गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

जी करता है मोर के पांव में पायलिया पहना दूं
कुह-कुह गाती कोयलिया को फूलों का गहना दूं
यहीं घर अपना बनाने को पंछी करे देखो तिनके जमा रे तिनके जमा रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

रंग बिरंगे फूल खिले हैं लोग भी फूलों जैसे
आ जाए एक बार यहां जो जाएगा फिर कैसे
झर-झर झरते हुए झरने मन को लगे हरने ऐसा कहां रे ऐसा कहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे आधा जवां रे

परदेशी अंजान को ऐसे कोई नहीं अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम जनम का नाता
अपनी धुन में मगन डोले लोग यहां बोलें दिल की जबां रे दिल की जबां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे

Friday 10 January 2020

Dekha Ek Khwab To Ye Silsile Hue lyrics in Hindi - देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए

फ़िल्म - सिलसिला 

गीतकार - ज़ावेद अख़्तर 

संगीतकार - शिव-हरि 

स्वर - किशोर कुमार, लता मंगेशकर 

 

देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
ये गिला है आपकी निगाहों से 
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए

मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
ये तेरे प्यार की है जादूगरी
तेरी आवाज है हवाओं में
प्यार का रंग है फिजाओं में
धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ की शर्म से हैं लब सिले हुए
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए

मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूँ तुझे मैं बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक है रौशनी है राहों में
कल अगर ना रौशनी के काफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए 
ये गिला है आपकी निगाहों से 
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए 
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए 
दूर तक निगाह में हैं गुल खिले हुए