Friday 27 March 2020

Hum Tumko Nigaahon Me lyrics in Hindi - हम तुमको निगाहों में

फिल्म - गर्व (2004)

गीतकार - साज़िद-वाजिद 

संगीतकार - अनु मालिक 

स्वर - उदित नारायण, श्रेया घोषाल 

हम तुमको निगाहों में इस तरह छुपा लेंगे - 2
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे
तेरी आशिक़ी में जाना - 2 दुनिया भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

माथे की बिंदिया बोले हाथों का कंगना बोले
पैरों की पायल बोले सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
तारों से मांग सजा दूँ दामन में खुशियां बिछा दूँ
दुल्हन मैं तुझको बना दूँ सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
ज़िन्दगी मिल गई हर ख़ुशी मिल गई आशिक़ी मिल गई
हम दिल को मुहब्बत का - 2 आइना बना लेंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

आँखों से दिल में उतर के तेरी साँसों में बिखर के
धड़कूंगा मैं दिल बन के सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
साँसों में खुशबू बन के तेरी चाहत में सँवर के
रूह में उतर जाँऊगी सुन ले मेरे यारा सुन ले मेरे यारा
दिल्लगी में सनम बेखुदी मिल गई रौशनी मिल गई
दीवानगी में जाना - 2 खुद को भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे 
हम तुमको निगाहों में इस तरह छुपा लेंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे
तेरी आशिक़ी में जाना  दुनिया भुला देंगे
तुम चाहे बचो जितना हम तुमको चुरा लेंगे

Jiya Bekrar Hai Chhayi Bahaar Hai lyrics in Hindi - जिया बेकरार है छायी बहार है

फिल्म - बरसात (1949)

गीतकार - हसरत जयपुरी

संगीतकार - शंकर-जयकिशन 

स्वर - लता मंगेशकर 


जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है - 2 
हो सूरज देखे चंदा देखे सब देखे हम तरसे हो सब देखे हम तरसे - 2 
जैसे बरसे कोई बदरिया ऐसे अँखियाँ बरसे - 2 ऐसे अँखियाँ बरसे
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है
जिया बेकरार है

हो नैनो से एक तारा टूटे मिटटी में मिल जाए हो मिटटी में मिल जाए - 2 
आंसूं की बरसात बलमुआ दिल में आग लगाए - 2 दिल में आग लगाए
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है
जिया बेकरार है

हो किसको नज़रें ढूंढ़ रही है मुखड़ा तो दिखला जा हो मुखड़ा तो दिखला जा - 2 
रस्ते पर हूँ आस लगाए आने वाले आ जा - 2 आने वाले आ जा 
जिया बेकरार है छायी बहार है आजा मोरे बालमा तेरा इंतज़ार है - 2
 

Friday 20 March 2020

Naa Kajare Ki Dhaar lyrics in Hindi - ना कजरे की धार

फ़िल्म - मोहरा (1994)

गीतकार - आनंद बख़्शी 

संगीतकार - विजू शाह 

स्वर - पंकज उधास, साधना सरगम 


ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो 
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो 

सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना - 2 
तू ताज़गी फूलों की क्या सादगी का कहना 
उड़े खुशबू जब चले तू - 2 बोले तो बजे सितार 
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो

सारी दुनिया हरजाई तेरे प्यार में है सच्चाई - 2 
इसलिए छोड़ के दुनिया तेरी ओरे खिंची चली आयी 
थी पत्थर तूने छू कर - 2 सोना कर दिया ख़रा 
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

तेरा अंग सच्चा सोना मुस्कान सच्चे मोती - 2
तेरे होंठ हैं मधुशाला तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत - 2 मैं देखूं बार बार
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो तुम कितनी सुंदर हो
मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा जीवन में प्यार भरा 
तुम तो मेरे प्रियवर हो तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो


Friday 13 March 2020

Kajra Mohabbat Wala lyrics in Hindi - कजरा मोहब्बत वाला

फ़िल्म - किस्मत (1968)

गीतकार - एस. एच. बिहारी 

संगीतकार - ओ. पी. नैय्यर 

स्वर - आशा भोंसले, शमशाद बेग़म 

 

कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

आयी हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के - 2
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के 
दिल्ली शहर का सारा मीना बाजार ले के - 2  
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला 
झुमके ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 

मोटर ना बंगला मांगू झुमका ना हार मांगू - 2 
दिल को जलाने वाले दिल का करार मांगू 
सैंयाँ बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार मांगू - 2 
किस्मत बना दे मेरी दुनिया बसा दे मेरी 
कर ले सगाई मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान

जब से है देखा तुझको हो गए गुलाम तेरे - 2
अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे - 2
कुरता ये जाली वाला उस पर मोतियन की माला
कुरते ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान
दुनिया है मेरे पीछे लेकिन मैं तेरे पीछे 
अपना बना ले मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान 
कजरा मुहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला 
कजरे ने ले ली मेरी जान हाय रे मैं तेरे कुर्बान


Dil Ke Tukde Tukde Kar Ke lyrics in Hindi - दिल के टुकड़े टुकड़े कर के

फ़िल्म - दादा

गीतकार - रविन्द्र जैन

संगीतकार - ऊषा खन्ना

स्वर - यीशुदास


दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए - 2

चाँद भी होगा तारे भी होंगे फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा
भींगेगी जब जब रात सुहानी आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए

रूठे रहेंगे आप जो हमसे मर जायेंगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरे जाएगी एक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए
जाते जाते ये तो बता जा हम जिएंगे किस के लिए
दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्कुरा के चल दिए


 


Gori Tera Gaon Bada Pyaara lyrics in Hindi - गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा

फ़िल्म - चितचोर

गीतकार - रविंद्र जैन 

संगीतकार - रविंद्र जैन 

स्वर - यीशुदास


गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

जी करता है मोर के पांव में पायलिया पहना दूं
कुह-कुह गाती कोयलिया को फूलों का गहना दूं
यहीं घर अपना बनाने को पंछी करे देखो तिनके जमा रे तिनके जमा रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे आ के यहां रे

रंग बिरंगे फूल खिले हैं लोग भी फूलों जैसे
आ जाए एक बार यहां जो जाएगा फिर कैसे
झर-झर झरते हुए झरने मन को लगे हरने ऐसा कहां रे ऐसा कहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे आधा जवां रे

परदेशी अंजान को ऐसे कोई नहीं अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम जनम का नाता
अपनी धुन में मगन डोले लोग यहां बोलें दिल की जबां रे दिल की जबां रे
गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहां रे
उस पर रूप तेरा सादा चंद्रमा ज्यूं आधा आधा जवां रे