Sunday 29 January 2023

Zara Tasveer Se Tu Nikal Ke Saamne Aa lyrics in Hindi - ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ

फिल्म - परदेस (1997)

गीतकार -आनंद बक्शी

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अलका याग्निक

 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी तकदीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी महबूबा - 5  
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
 
नहीं याद कब से मगर मैं हूँ जब से 
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से 
मैं शायर हूँ तेरा तू मेरी ग़ज़ल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
बड़ी बेकरारी मुझे आजकल है
मुझे आजकल है 
 
भला कौन है वो हमें भी बताओ 
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ   
ये किस्से सभी को सुनाते नहीं हैं 
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं हैं
छुपाते नहीं हैं
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे 
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
न कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो तुझे मिल जायेगी वो
तेरी महबूबा 
तेरी महबूबा - 5 
 
किसी रोज तुमसे मुलाकात होगी - 2 
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी 
मगर कब न जाने ये बरसात होगी 
मेरा दिल है प्यासा  मेरा दिल अकेला 
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा 
मेरी महबूबा - 5

Do Dil Mil Rahe Hain Lyrics in Hindi - दो दिल मिल रहे हैं

फिल्म - परदेस (1997)

गीतकार -आनंद बक्शी

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू

दो दिल मिल रहे हैं - 2 मगर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है - 2 खबर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
साँसों में बड़ी बेक़रारी, आँखों में कई रतजगे
कभी कहीं लग जये दिल तो, कहीं फिर दिल ना लगे
अपना दिल मैं ज़रा थाम लूँ
जादू का मैं इसे नाम दूँ
जादू कर रहा है - 2 असर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

ऐसे भोले बन कर हैं बैठे, जैसे कोई बात नहीं
सब कुछ नज़र आ रहा है, दिन है ये रात नहीं
क्या है, कुछ भी नहीं है अगर
होंठों पे है खामोशी मगर
बातें कर रहीं हैं - 2 नज़र चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

कहीं आग लगने से पहले, उठता है ऐसा धुआँ
जैसा है इधर का नज़ारा, वैसा ही उधर का समाँ
दिल में कैसी कसक सी जगी
दोनों जानिब बराबर लगी
देखो तो इधर से - 2 उधर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके
सबको हो रही है - 2 खबर चुपके चुपके
दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके

Monday 16 January 2023

Tu Dharati Pe Chahe Jahan Bhi Rahegi Lyrics in Hindi - तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी

फिल्म - जीत (1996)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - कुमार सानू, अलका याज्ञनिक 


तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है 
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगा 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगी
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है 

बड़ा सुकून है मैं दिल से तुम पे मरती हूं
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूं 
बड़ा सुकून है मैं दिल से तुम पे मरती हूं
मैं अब किसी से नहीं बस खुदी से डरती हूं 
किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शामों सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू मेरे जानम जानेमन जानेजाना
जो गुजरेगी तू मेरी रहगुजर से - 2
तुझे तेरी आहट से पहचान लूंगा 
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊं
नज़र के पास रखूं हद से मैं गुजर जाऊं
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊं
नज़र के पास रखूं हद से मैं गुजर जाऊं
नज़र का तीर हटा यूं जिगर के पार न कर
मैं बेकरार बहुत और बेकरार न कर 
मेरे जानू मेरे जानम जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आगोश में तो - 2
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूंगी 
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगा 
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा 
अगर बंद हो जाएंगी मेरी आंखें -2
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूंगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है


Monday 2 January 2023

Pari Pari Hai Ek Pari Lyrics in Hindi - परी परी है एक परी

फ़िल्म - हंगामा (2003)

गीतकार - समीर

संगीतकार - नदीम-श्रवण

स्वर - बाबुल सुप्रियो

 
परी परी है एक परी आसमां से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी मुझे उससे प्यार हो गया
हां मुझे उससे प्यार हो गया

परी परी है एक परी आसमां से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी मुझे उससे प्यार हो गया
हां मुझे उससे प्यार हो गया

वो चाँद तारों की रौशनी है वो मन्दिरों का दीया
उस जानेमन की बस एक झलक ने पागल मुझे कर दिया
वो मेरे साँसों की रागिनी है वो मेरे दोनों जहां
वो मांग ले जो मुझसे कभी तो दिल क्या उसे दे दूं जां

परी परी है एक परी आसमां से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी मुझे उससे प्यार हो गया
हां मुझे उससे प्यार हो गया

जो मुस्कुरा के देखा मुझे तो हुआ मेरा दिल फ़िदा
है उसके जैसी बड़ी सुहानी उस नाज़नीं की अदा
उसी के ख्वाबो में खोया रहता मैं आज कल रात भर
सुबह सुबह जब मैं आँखें खोलू आये मुझे वो नजर

परी परी है एक परी आसमां से आ गिरी
सामने मेरे खड़ी मुझे उससे प्यार हो गया
हां मुझे उससे प्यार हो गया

मुझे उससे प्यार हो गया
हां मुझे उससे प्यार हो गया

Thursday 21 July 2022

Barsaat Ke Mausam Mein Lyrics in Hindi - बरसात के मौसम में

 फ़िल्म - नाज़ायज़ (1995)

गीतकार - सुदर्शन फाकिर 

संगीतकार - अनु मलिक 

स्वर - कुमार सानू, रूप कुमार राठौड़ 

 

बरसात के मौसम में, तन्हाई के आलम में - 2
मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

बरसात के मौसम में, तन्हाई के आलम में - 2
मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है
मुझे टुकड़ों में नहीं जीना है
क़तरा क़तरा तो नहीं पीना है
हो आज पैमाने हटा दो यारों
हाँ सारा मयख़ाना पिला दो यारों
मयकदों में तो पीया करता हूँ
मयकदों में तो पीया करता हूँ
चलती राहों में भी पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

मेरे दुश्मन हैं ज़माने के गम
बाद पीने के ये होंगे कम
मेरे दुश्मन हैं ज़माने के गम
बाद पीने के ये होंगे कम
हो ज़ुल्म दुनिया के न सह पाऊंगा
बिन पिए आज न रह पाऊंगा
मुझे हालात से टकराना है
मुझे हालात से टकराना है
ऐसे हालात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
आज की शाम बड़ी बोझिल है
आज की रात बड़ी कातिल है
हो आज की शाम ढलेगी कैसे
हां आज की रात कटेगी कैसे
आग से आग बुझेगी दिल की
आग से आग बुझेगी दिल की
मुझे ये आग भी पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो
अभी ज़िंदा हूँ तो जी लेने दो..जी लेने दो
भरी बरसात में पी लेने दो

Aakhir Tumhe Aana Hai Lyrics in Hindi - आखिर तुम्हें आना है

फ़िल्म - यल्गार (1992)

गीतकार - सुदर्शन फ़ाक़िर 

संगीतकार - चन्नी सिंह 

स्वर - उदित नारायण 

 

आखिर तुम्हें आना है ज़रा देर लगेगी - 2
बारिश का बहाना है ज़रा देर लगेगी
आखिर तुम्हें आना हैं ज़रा देर लगेगी
 
तुम होते जो दुश्मन तो कोई बात ही क्या थी - 2 
अपनों को...अपनों को मनाना है ज़रा देर लगेगी
अपनों को मनाना है ज़रा देर लगेगी
 
हम दर्द मोहब्बत का मिटा सकते हैं लेकिन - 2 
ये रोग...ये रोग पुराना है ज़रा देर लगेगी
ये रोग पुराना है ज़रा देर लगेगी
 
ये बात नहीं वो के मैं आते ही सुना दूँ - 2
सीने से... सीने से लगाना है ज़रा देर लगेगी
सीने से लगाना है ज़रा देर लगेगी
बारिश का बहाना है ज़रा देर लगेगी
आखिर तुम्हें आना हैं ज़रा देर लगेगी - 2 
ज़रा देर लगेगी...
ज़रा देर लगेगी...
ज़रा देर लगेगी... 
ज़रा देर लगेगी...
 
 

Sunday 15 August 2021

Aap Ko Dekh Kar Dekhta Reh Gaya lyrics in Hindi - आप को देख कर देखता रह गया

आप को देख कर देखता रह गया 
क्या कहूँ और कहने को क्या रह गया 
 
आते-आते मेरा नाम-सा रह गया
उसके होंठों पे कुछ काँपता रह गया

वो मेरे सामने ही गया और मैं
रास्ते की तरह देखता रह गया

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया

आंधियों के इरादे तो अच्छे न थे
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया
 
                                                 ~ वसीम बरेलवी